Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

बलरामपुर चीनी मिल समूह की मालकिन ने यूनिट रौजागाँव के विभिन्न ग्रामों में आयोजित की वृहद कृषक गोष्ठी

1 min read

रिपोर्ट-मंडल ब्यूरो ललित चतुर्वेदी

रुदौली, अयोध्या। बलरामपुर चीनी मिल समूह की मालकिन अवंतिका सरावगी ने यूनिट रौजागाँव चीनी मिल के विभिन्न ग्रामों में दो दिवसीय कृषक गोष्ठी आयोजित करायी। जिसमे प्रथम दिवस में ग्राम शाहपुर मुरारपुर इब्राहिमाबाद एवं इमलिहा में तथा द्वितीय दिवस में ग्राम डुंडी (अमानीगंज) एवं महुआ में कृषक गोष्ठी सम्पन्न हुई। इन गोष्ठीयो मे सैकड़ो किसानो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। गोष्ठी के दौरान बलरामपुर चीनी मिल की मालकिन अवंतिका सरावगी ने किसानों से सीधा सम्वाद करते हुए कहा कि “हमारे किसान खूब तरक्की करें और जब हमारा किसान खुश रहेगा तभी हमारा लक्ष्य पूरा होगा।“ उन्होने किसानों से गन्ने की पैदावार बढ़ाने एवं इससे दोगुनी आमदनी करने के लिये सहफसली खेती एवं जैविक खेती शुरू करने की अपील की। उन्होने कहा कि किसान सही दिशा एवं वैज्ञानिक विधि के साथ नयी गन्ना प्रजातियों जैसे को० 15023 को०लख० 14201 एवं को० 0118 की बुवाई शरदकाल में सहफसली जैसे आलू, दलहनी एवं तिलहनी और सब्जिया लगाकर अधिक से अधिक रकबे में गन्ना बुवाई करें। साथ ही चीनी मिल की मालकिन ने किसानों की आर्थिक स्थिति पर विस्तृत चर्चा की और किसानों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के यथा सम्भव निदान हेतु उन्हे आश्वस्त किया और किसानों को फसल प्रबन्धन की जानकारी विस्तार पूर्वक दी। साथ ही उन्होने मिल गेट एवं क्रय केन्द्र के क्षेत्रों के गांव-गावं मे जाकर किसानों के खेतों में शरदकालीन गन्ना बुवाई में भाग लिया और किसानों को दवा, खाद एवं बुवाई की विधि बता कर उनका मार्ग दर्शन किया। गोष्ठी में आवंतिका सरावगी के साथ इकाई प्रमुख सुधीर कुमार, सी०ओ०ई०सी० प्रमुख राजीव गुप्ता, महाप्रबन्धक (गन्ना) इकबाल सिंह भी मौजूद रहे। गाँव के सभी सम्मानित किसान भाइयो को शरदकालीन गन्ना बुवाई एवं फसल प्रबन्धन के बारे में बताया गया। इसके अलवा चीनी मिल अधिकारी सहा० महाप्रबन्धक (गन्ना) हरदयाल सिंह, प्रदीप कुमार, विकास सिंह, प्रेम सिंह, अनिल शुक्ला, अजीत राय, उपेन्द्र पाठक, विनोद श्रीवास्तव, अरविन्द सिंह, मदन प्रसाद, दानबहादुर, बृजेन्द्र कान्त सिंह, त्रिलोकीनाथ तिवारी, सन्दीप सिंह, अमित सिंह, दिनेष द्विवेदी, इन्द्रजीत यादव, विजय शंकर सिंह, अनूप शर्मा तथा सैकड़ों की संख्या में किसान इन गोष्ठीयो मे मौजूद रहें। गोष्ठीयो के कार्यक्रम के बाद अवंतिका सरावगी ने चीनी मिल मे जाकर मिल मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया व मिल को समय से चलाने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.