Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 37 बिंदुओं पर विकास कार्यों की बैठक संपन्न

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

विकास कार्यों से संबंधित अधिकारियों के डीएम ने कसे पेच, बैठक से नदारद अधिकारियों का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण दीया तलब

बलरामपुर।जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में 37 बिंदुओं की विकास कार्यों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी द्वारा नहरों में टेल तक पानी पहुंचने, नई सड़कों का निर्माण, राज्य मार्गों का अनुरक्षण, सेतु का निर्माण, सोलर फोटोवॉल्टिक सोलर सिंचाई पंप का वितरण, किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, निराश्रित गोवंश, सहभागिता योजना, ईयर टैगिंग, स्वच्छ भारत मिशन, पंचायत भवन का निर्माण की स्थिति, अपशिष्ट प्रबंधन, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, पेयजल मिशन, खाद्य सुरक्षा मिशन, मत्स्य आवंटन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, सामाजिक पेंशन, कन्या सुमंगला योजना,आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण की स्थिति, पोषण अभियान, सामाजिक वनीकरण, आयुष्मान भारत, दुग्ध विकास, स्वरोजगार योजना, सर्व शिक्षा अभियान आदि की समीक्षा की गई।उन्होंने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को गन्ना पेराई सत्र से पहले युद्धस्तर पर सभी सड़कों, सेतु की मरम्मत का कार्य पूर्ण कर ली जाने का निर्देश दिया। किसानों को चीनी मिल तक गन्ना पहुंचाने में किसी भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े।उपनिदेशक कृषि को 1 हफ्ते के भीतर फसल बीमा योजना से आच्छादित किसानों को फसल नुकसान का मुआवजा दिए जाने का निर्देश दिया। पशुओं की ईयर टैगिंग की कम प्रगति पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई तथा पशु चिकित्साधिकारी को शत प्रतिशत इयर टैगिंग सुनिश्चित किए जाने, सहभागिता योजना में 1 सप्ताह के भीतर लक्ष्य पूरा किए जाने तथा पशु चिकित्सकों की जिम्मेदारी सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने नगर पालिकाओं में अभियान चलाकर साफ सफाई कराए जाने, सभी पाइप पेयजल योजनाओं को चालू अवस्था में किए जाने, ऐसे कोटे की दुकानें जो कि निलंबित एवं निरस्त हैं उनका आवंटन किए जाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।
जिलाधिकारी द्वारा बैठक में नदारद जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सहायक निदेशक मत्स्य, जिला उद्यान अधिकारी का 1 दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया गया। स्वरोजगार योजनाओं में कम प्रगति पर जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी एवं एलडीएम का स्पष्टीकरण तलब किया गया।उन्होंने कहा कि विकास कार्यों से संबंधित अधिकारी विकास कार्यों में प्रगति लाएं एवं दिए गए लक्ष्य को पूरा करें। विकास कार्यों में लापरवाही क्षम्य नहीं है।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, डीएफओ, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक, उपायुक्त मनरेगा सूबेदार सिंह यादव, अपर सीएमओ डॉ एके सिंघल, जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.