सब्जियों के लगातार दाम बढ़ने से किसान परेशान
1 min readरिपोर्ट – नूर मोहम्मद
उतरौला(बलरामपुर) आज कल सब्जियों के दाम निरंतर बढ़ रही है लगता है कि महंगाई पर अंकुश लगा पाना अब नामुमकिन है।सब्जियों के राजा कहे जाने वाले आलू के साथ हरी सब्जियों के दाम भी आसमान छूने लगे हैं।हालात यह है कि इस महंगाई के दौर में मध्यम वर्ग के साथ गरीबों की थाल से सब्जियों का राजा गायब होने लगा है।जिसके चलते मध्यम वर्गीय परिवार आलू टमाटर खरीदने से कतरा रहे हैं।बढ़ रही महंगाई का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।अभी तक खाद्य पदार्थ के दामों में हुई बेतहाशा वृध्दि से आम लोगों की जेबों पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ता दिख रहा है।महंगाई के चलते पहले से गरीबों के थाली से अरहर की दाल ने दूरी बनाई बाद में अब आलू ,टमाटर व हरी सब्जियां भी थाली से गायब होती दिख रही है।