Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

जल संरक्षण विषय पर किसान मेला संपन्न

1 min read

प्रमोद कुमार चौहान
मनकापुर गोण्डा-आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्रत मनकापुर गोंडा में बृहस्पतिवार को जल संरक्षण विषय पर किसान मेला एवं किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया । इस अवसर पर केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. मिथिलेश कुमार पांडेय ने प्राकृतिक संसाधनों में जल की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया । उन्होंने किसानों से जल संरक्षण का आह्वान किया । उन्होंने बताया कि अत्यधिक सिंचाई जल के दुरुपयोग के कारण फसलों की पैदावार में गिरावट होती है एवं भूगर्भ जलस्तर नीचे गिर जाता है । डॉक्टर पीके मिश्रा वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि वानिकी ने भूगर्भ जल को बढ़ाने के लिए कृषि वानिकी पौधों के रोपण को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया । उन्होंने बताया की वन बादलों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं तथा वर्षा कराते हैं । डा. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने फसलों की क्रांतिक अवस्थाओं में सिंचाई करने को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया । उन्होंने बताया कि बाढ़ सिंचाई के द्वारा किसान भाई अत्यधिक सिंचाई जल का प्रयोग करते हैं । नहरी क्षेत्रों में पानी के रिसाव के कारण ऊसर की समस्या उत्पन्न हो जाती है । सिंचाई जल का उपयोग जरूरत पड़ने पर ही किया जाए । डॉ. मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक ने बागवानी फसलों में थाला विधि से सिंचाई पर बल दिया । उन्होंने बताया कि सब्जियों, सजावटी पौधों एवं औषधीय पौधों की खेती में फव्वारा सिंचाई, ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई की विधि द्वारा सिंचाई जल में भारी बचत की जा सकती है एवं पैदावार को बढ़ाया जा सकता है । अजय सिंह मृदा वैज्ञानिक ने मृदा नमी की जांच के उपरान्त सिंचाई करने पर बल दिया । उन्होंने बताया कि आधुनिक कृषि यंत्रों के द्वारा मृदा नमी का आंकलन करके सिंचाई की जाती है । इससे सिंचाई जल में भारी बचत होती है । डा. दिनेश कुमार पांडेय ने पौधशाला में फव्वारा विधि से सिंचाई करने की सलाह दी । उन्होंने यह भी बताया कि खरपतवार सिंचाई जल का अत्यधिक उपयोग करते हैं । अतः खरपतवारों का प्रभावी प्रबंधन अत्यंत आवश्यक है । इस किसान मेले में महादेव प्रसाद यादव, विजय यादव, भारत भूषण वेद प्रकाश पांडे, राजीव कुमार यादव, राम सागर वर्मा, राजेश कुमार वर्मा, विकास गुप्ता आदि ने प्रतिभाग कर जल संरक्षण विषय पर तकनीकी जानकारी प्राप्त की । किसान मेले के आयोजन में रोहित कुमार स्टेनोग्राफर तथा विक्रम सिंह यादव चालक ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.