दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
रेहरा बाजार/बलरामपुर।तहसील उतरौला के अन्तर्गत रेहरा बाजार में स्थापित हनोमान प्रसाद वर्मा इंटर कॉलेज में दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।विद्यालय के लगभग 800 सौ छात्र/छात्राओं का निशुल्क आंख, बीपी, सुगर व अन्य जांच करते हुए स्वास्थ्य किट वितरण किया गया । प्रबंधक डॉ०रजत वर्मा की पहल से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया गया ।प्रबंधक हनोमान प्रसाद वर्मा द्वारा लगातार सराहनीय कार्य किया जा रहा है जो अपने आप में एक सराहनीय है ।विद्यालय में अच्छे अंक से उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों व पढ़कर जाने वाली दो छात्राओ का उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा में चयन हुआ था जिसको लेकर विद्यालय के प्रबंधक द्वारा हाल ही में एक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया था जिसमे उन्हें व अन्य उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को सम्मानित किया गया। डॉ० रजत वर्मा ने बताया कि छात्र/ छात्राओं की स्वास्थ्य दशा को देखते हुए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करवाया गया और इस स्वास्थ्य शिविर से बच्चों में होनी वाली मानसिक व शारीरिक समस्याओं को दूर किया जा सके और बच्चें निरोगी रहे।।डा० रमेश कुमार, डॉ० राम रूप वर्मा, डॉ०स्वाति वर्मा ने कहा कि हनोमान प्रसाद वर्मा इंटर कॉलेज रेहरा बाजार में क्षेत्र से आने वाले छात्र/छात्राओं को इस सुविधा का लाभ दिया जा रहा है जिससे विद्यालय में आने वाले बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास बना रहे और उन्नति के पथ पर आगे बढ़ते रहें ।इस मौके पर 800 सौ छात्र/ छात्राओं को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व स्वास्थ्य किट वितरण किया गया।जब इस संबंध में उपस्थित छात्र /छात्राओं से जानकारी किया गया तो उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में हनोमान प्रसाद वर्मा इंटर कॉलेज द्वारा जो निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करवाया गया जिससे हम सभी छात्र/ छात्राओ का मानसिक व शारीरिक विकास होगा और रेहरा बाजार क्षेत्र में एक इकलौता विद्यालय हनोमान प्रसाद वर्मा इंटर कॉलेज है कि जो छात्र/ छात्राओं के समस्याओं को समझता है और यह सुविधा प्रदान कर रहा है।इस मौके पर अध्यापक/ अध्यापिकाएं प्रधानाचार्य महेश कुमार वर्मा,प्रभारी चन्द्रभान वर्मा,राम देव वर्मा, राजमणि मिश्रा, बीके श्रीवास्तव,ऋषभ शुक्ला, प्रेम कुमार वर्मा, शिवा चन्द वर्मा, रोहित वर्मा, अवधेश शुक्ला, एमपी तिवारी, राम कुमार वर्मा,जीपी तिवारी, दीपिका मिश्रा, महिमा शुक्ला, प्रियंका गुप्ता, प्रियंका वर्मा, मोनिका गुप्ता, अंकिता शर्मा व विद्यालय के कर्मचारी गण मौजूद रहे।