Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

दबंगों ने लड़की को 112 नंबर पुलिस के सामने जड़ा थप्पड़

1 min read

लड़की को गायब करने की दबंगों ने दी धमकी

रिपोर्ट-देवीपाटन मंडल ब्यूरो राहुल वर्मा

पयागपुर, बहराइच। थाना पयागपुर के ग्राम वीरपुर,कल वारन पुरवा में पुरानी रंजिश को लेकर बालिका को 112नंबर पुलिस के सामने ही दबंगों ने जड़ा थप्पड़। जिसकी नामजद तहरीर थाना पयागपुर में बालिका की तरफ से दिया गया है। बसंती देवी पुत्री राम कुमार ने थाना पयागपुर में अपने गांव के इरफान,ननकू व महिला कोयला को नामजद करते हुए प्रार्थना पत्र दिया है। कि पुरानी रंजिश को लेकर घर पर चढ़ाए और गाली गलौज देने लगे जब इसकी सूचना 112 नंबर डायल कर पुलिस को दी गई।पुलिस मौके पर पहुंची तो उसी के सामने बसंती देवी को दबंगों ने थप्पड़ मारा। जिसकी नामजद तहरीर थाना पयागपुर में 3 लोगों के विरुद्ध दिया है।इस संदर्भ में पुलिस ने बताया कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.