छेदा में हुवा न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद का आयोजन
1 min readरिपोर्ट-शैलेन्द्र सिंह पटेल
सूरतगंज , बाराबंकी। जनपद के विकास खंड सूरतगंज अंतर्गत न्याय पंचायत छेदा के कम्पोजिट विद्यालय छेदा परिसर परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की
आज खेल कूद प्रतियोगता आयोजित की गई ! जिस में परिषदीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने कबड्डी,खोखो , लम्बी कूद आदि विभिन्न खेलों में प्रतिभाग किया !जिस में प्राथमिक स्तर पर कम्पोजिट स्कूल छेदा के छात्र मुन्ना ने 50 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीँ प्राo. विo. रंजीतपुर के छोटू शुक्ला ने द्वितीय और कम्पोजिट स्कूल पतौंजा के युवराज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ! तत्क्रम में उच्य प्राथमिक स्तर पर 100 मीटर दौड़ में कम्पोजिट स्कूल पतौंजा की प्रिया अव्वल ,उच्य प्राथमिक विद्यालय झबरापुर की छात्रा रोशनी दूसरे और उच्य प्राथमिक विo. भिरया की सुभी तीसरे स्थान पर रही । न्याय पंचायत स्तरीय खेल कूद प्रतियोगता में समस्त बच्चों ने उत्सुकता के साथ प्रतिभाग किया । प्रतियोगता का सफलतापूर्ण संचालन खेल अनुदेशक सौरभ कुमार और श्रीमती अमृता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया !अध्यापक बृजेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में उमाकांत मिश्रा , विजय कुमार यादव, रविशंकर जोशी ,सर्वेश कुमार सिंह, सोनी जैस्वाल ,सुरेंद्र कुमार मौर्या, लल्लू राम, वीरेंद्र सिंह,शालनी राय, सरिता मौर्या ,अशोक कुमार, ह्रदय नारायण ,आदि अध्यापक गण ने प्रतिभाग किया ।और छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें स्टेशनरी दे कर पुरस्कृत भी किया गया ।