फेसबुक व वाटसअप सहित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का करें सावधानी पूर्वक प्रयोग : शिल्पा वर्मा
1 min read
रिपोर्ट – अशहद आरिफ
गोण्डा। थाना अध्यक्ष/प्रशिक्षु सीओ थाना कौड़िया शिल्पा वर्मा ने कहा कि आज हम सभी फेसबुक और वाटसअप से जुड़े हुए है। लड़कियां इनके प्रयोग में सावधानी बरतें और अपरचित लोगों से फ्रेंडशिप से बचें। उन्होने कहा कि किसी भी प्रकार की शि समस्या की शिकायत 1090 पर होने पर महिला पुलिस कर्मियों द्वारा त्वरित समाधान किया जाता है और जब तक समस्याओं का समाधान नही हो जाता तब तक कार्रवाई चलती रहेगी। उत्पीड़न की घटनाएं तीन जगह होती है या तो घर के अंदर या जहाँ कार्य करती हैं या विद्यालय पढ़ने आती है लेकिन संकोच बस किसी से कहती नही हैं। यदि कोई समस्या होती है तो आलाअधिकारियों को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराएं।उन्होंने कहा कि लज्जा जरुरी है मगर इतनी न हो कि वो परिवार और आपके लिए घातक हो जाये।इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य सुजीत कुमार सिंह,आशीष कुमार तिवारी, योगेंद्र सिंह, आजाद गुप्ता, अंकित यादव ,अभिषेक तिवारी थाना कौड़िया के वरिष्ठ उपनिरीक्षक विद्यासागर पांडेय, चौकी इंचार्ज दुबहा बाजार ब्रजेश कुमार हेड कांस्टेबल प्रभाकर पांडेय, कांस्टेबल श्यामनरायण, कांस्टेबल गुलाब सिंह, कांस्टेबल विपिन, कांस्टेबल दीपक कुमार,महिला आरक्षित प्रीती राज समेत अन्य पुलिसकर्मी रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उपनिरीक्षक विद्यासागर पांडेय ने किया।
