दो ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2022 का हुआ आयोजन
1 min readरिपोर्ट-ई रवि वर्मा ब्यूरो
बूढनपुर,आजमगढ। दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2022 का आयोजन बीआरसी कोयलसा के प्रांगण में किया गया रैली का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कोयलसा संतोष यादव ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता में भाग ले रहे बच्चों को खेल शपथ दिलाकर क्रीड़ा की विधिवत शुरुआत की।प्रतियोगिता का समापन उप जिला अधिकारी नवीन प्रसाद ने किया। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा बच्चों ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर नवीन प्रसाद ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चों में खेलकूद की अपार संभावनाएं हैं प्रतियोगिता में भाग लेकर बच्चे इसे प्रदर्शित भी कर रहे हैं उन्होंने प्रतिभागी बच्चों की सफलता की कामना की। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि खेल से बच्चों में अनुशासन के साथ टीम भावना का विकास होता है। रैली की संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी श्वेता मौर्या ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार जताया। प्राथमिक संवर्ग की 50 मीटर दौड़ में रिया वर्मा शेरवा तथा युवराज सिंह टहर वाजिदपुर प्रथम रहे । 100 मीटर दौड़ में हर्ष पटेल मदनपट्टी तथा रिया वर्मा शेरवा प्रथम व प्रियंका भैरवपुर द्वितीय रही। 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में भैरवपुर के अंशु गुप्ता प्रथम तथा वहीं की ही स्तुति पांडे बालिका संवर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त की, सुलेख में भी भैरवपुर के आयुष यादव ने प्रथम तथा मिस्वा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में हर्ष पटेल मदन पट्टी ने 12.2 फीट कूदकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। खो_खो में मदन पट्टी प्रथम तथा मड़छा द्वितीय रहा, पीटी एवं विशेष प्रदर्शन में भैरवपुर प्रथम रहा। 400 मीटर दौड़ में अंकुश सघनपट्टी प्रथम, दिव्यांश भैरवपुर द्वितीय व साहिल तृतीय रहे।बालक- बालिका जूनियर वर्ग की 100 मीटर दौड़ में चांदनी भैरवपुर तथा अमित पासीपुर रसूलपुर प्रथम रहे,200 मीटर में भैरवपुर के अमरेंद्र बालक वर्ग में तथा श्रेया बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त की यहीं की अंशिका तृतीय रही।400 मीटर दौड़ में अभिनंदन सघनपट्टी प्रथम तथा शुभम रत्नावे द्वितीय रहे। लंबी कूद बालक वर्ग में अमित रसूलपुर 15.4 फीट कूद कर प्रथम तथा प्रियांशु भैरवपुर 14.10 फीट के साथ द्वितीय , बालिका वर्ग में शेरवा की मुस्कान 12 फीट कूदकर प्रथम तथा चांदनी भैरवपुर 11.11फीट द्वितीय रही। ऊंची कूद में भैरवपुर के दीपक यादव 4.2 फीट की जम्प लगाकर प्रथम, सघनपट्टी के आदित्य 4.1फीट के साथ द्वितीय रहे,शेरवा की आकांक्षा 3.6फीट प्रथम व भैरवपुर की चांदनी 3.4फीट की जम्प लगाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।अंत्याक्षरी में भैरवपुर प्रथम तथा भटौली द्वितीय स्थान पर रहा। गोला क्षेपण में भैरवपुर की गायत्री प्रथम और शेरवा की आंशी द्वितीय रही , चक्र क्षेपण में शेरवा की मुस्कान प्रथम तथा भैरवपुर की गायत्री द्वितीय रही। सुलेख में भैरवपुर कि सोनम प्रथम तथा कौड़िया कि अंशु द्वितीय रही। पीटी एवं विशेष प्रदर्शन में उच्च प्राथमिक विद्यालय कोयलसा प्रथम रहा। 26 पदकों के साथ कम्पोजिट विद्यालय भैरवपुर ने चैम्पियन ट्राफी प्राप्त किया। भैरवपुर,भटौली तथा पिपरी की बच्चियों द्वारा स्वागत गीत व लोकनृत्य की मोहक प्रस्तुति की गयी। इस अवसर पर सुरेन्द्र प्रताप सिंह,अजय सिंह,उदयराज यादव, व्यायाम शिक्षक प्रदीप कुमार सिंह , भाजपा के हरीश तिवारी , दयाराम यादव, घुरहू मौर्य, महावीर, नागेंद्र दूबे, राजेंद्र यादव,राजेश कुमार, मनोजसिंह,दिलीप कुमार पांडे, राघव शरण सिंह , अभिनव सिंह ,महेश सिंह, शैलेश सिंह, सर्वेश सिंह, विजय प्रताप यादव ,चंदन सिंह, लालसा, नीरज सिंह ,अखंड सिंह,घनश्याम यादव,रामअवध वर्मा, अनिल मौर्य अकरम, प्रवीण मिश्रा,घनश्याम यादव आदि ने सहयोग किया।संचालन देवेंद्र सिंह ने किया।