कोटे की घटतौली की शिकायत करने पहुचे सप्लाई इंस्पेक्टर
1 min readरिपोर्ट-सतेंद्र पटेल (संवाददाता)
त्रिवेदीगंज, बाराबंकी। घटतौली को लेकर हुई कोटेदार की शिकायत को लेकर गाँव पहुचे सप्लाई इंस्पेक्टर। आपको बताते चले कि त्रिवेदीगंज के देवीपुर ग्राम पंचायत के कोटेदार रामदीन के ऊपर गाँव के दर्जनो लोगो ने घटतौली व पैसे ज्यादा लेने का आरोप लगाते हुए पूर्ति निरीक्षक हैदरगढ़ को शिकायत पत्र देकर जाँच कर कोटे को सस्पेंड करने की मांग की थी। जिसको लेकर आज सप्लाई इंस्पेक्टर प्रभास त्रिपाठी ने गाँव पहुच कर जाच पड़ताल करना शुरू कर दिया। वही कुछ गाँव वालों ने यह भी आरोप लगाया कि शिकायत चुनाव की रंजिश को लेकर की जा रही है। केवल कोटेदार को परेशान करने के लिए शिकायत की गई। वही सप्लाई इंस्पेक्टर प्रभास त्रिपाठी ने बताया की जांच की जा रही है। अगर गलत पाया गया तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी।