Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग ने कसे अधिकारियों के पेंच

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

किसानों का शत प्रतिशत गन्ना भुगतान कराया जाए- मंत्री

किसानों द्वारा बेची गयी गन्ने की घटतौली पर शतप्रतिशत अंकुश लगाया जाए, किसी प्रकार की शिकायत होने पर की जायेगी कार्यवाई- मंत्री

बलरामपुर। मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग, उ0प्र0 संजय सिंह गंगवार का एक दिवसीय जनपद बलरामपुर का भ्रमण किया गया। मंत्री द्वारा यू0पी0टी0 होटल में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी। उनके द्वारा बलरामपुर चीनी मिल एवं बजाज चीनी मिल को निर्देशित किया गया कि किसानों के गन्ने का पैसा शतप्रतिशत भुगतान कराया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जायेगी। किसानों का हक है उन्हें उनका हक दिलाने में हम सबका पूर्ण सहयोग होना चाहिए। वर्तमान सत्र में गन्ना पेराई के दौरान किसानों द्वारा बेची जाने वाली गन्ने का किसी प्रकार की घटतौली न की जाए, इसका समय-समय पर निरीक्षण किया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों का शोषण किसी भी दशा में न होने पाएं, यदि ऐसी कभी शिकायत मिलती है तो सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जायेगी। किसानों को सर्वे के अनुसार पर्ची का वितरण किया जाए, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। गन्ना पेराई के दौरान जो भी किसान गन्ना बेचने के लिए चीनी मिल पर आयेंगें उनके लिए रैन बसेरा, शौचालय तथा अलाव जलाने का प्रबन्ध कराया जाए, जिससे किसानों को ठंड में किसी प्रकार की समस्या न हो। चीनी मिलों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। गन्ना ट्रकों का फिटनेस चेक कराए तथा ओवर लोडिंग पर निगरानी बनाएं रखे। इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक के दौरान बलरामपुर चीनी मिल के जनरल मैनेजर राजीव अग्रवाल द्वारा बताया गया कि बलरामपुर चीनी मिल का पेराई सत्र दिनांक 01 व 02 दिसम्बर, 2022 तक प्रारंभ किया जायेगा। बजाज चीनी मिल के जनरल मैनेजर संजीव कुमार ने बताया कि बजाज चीनी मिल का पेराई सत्र दिनांक 04 व 05 दिसम्बर, 2022 से प्रारंभ हो जायेगी।
इसके पूर्व मंत्री द्वारा एम0एल0के0 पी0जी0 काॅलेज में उत्तर प्रदेश डिस्टीलरी मजदूर संघ के 12 वां त्रैवार्षिक अधिवेशन के उद्घाटन समारोह में मजदूर भाइयों को सम्बोधित किया। बैठक के दौरान विधायक सदर पल्टूराम, बिजेन्द्र कुमार तिवारी, डी0पी0 सिंह भाजपा मीडिया प्रभारी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बलरामपुर गोविन्द सोनकर, जिला गन्ना अधिकारी आर0एस0 कुशवाहा, गन्ना प्रबन्धक श्याम सिंह, तुलसीपुर सचिव आनन्द प्रकाश, सुनील कुमार सिंह, केपी0 मिश्रा उतरौला, दुर्गा प्रसाद उपाध्याय, राकेश वर्मा, वी0पी0 मंगलम कुमार अधिशासी अधिकारी बजाज चीनी मिल व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.