हित चिंतक सम्मेलन का किया गया आयोजन
1 min read
रिपोर्ट – प्रमोद कुमार चौहान
मनकापुर गोण्डा-विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले बक्सरा आज्ञाराम गांव माजरा पांडेय पुरवा में रविवार को मातृ शक्ति,दुर्गा वाहिनी द्वारा हित चिंतक सम्मेलन का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि प्रान्त संयोजिका सरिता तिवारी द्वारा रामदरबार के चित्र पर माल्यार्पण करके दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता आरडी पांडेय व संचालन पूजा मनमोहनी ने किया।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि आज नारी किसी भी पुरुष से कम नही आंकी जाती है, बल्कि पुरुष के साथ कंधा से कंधा मिला कर चलती है।हमारा मुख्य उद्देश्य महिलाओं को शशक्त बनाना है।अब नारी अबला नही सबला बन चुकी है।कार्यक्रम के अंत मे आरडी पांडेय ने सभी अतिथियों व आये हुए लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।इस मौके पर जिला कार्याध्यक्ष जनार्दन सिंह,जिला मंत्री विजय प्रताप सिंह,कार्यक्रम आयोजक दद्दन पांडेय,गिरिजेश कसौधन, महेश मणि तिवारी,इंद्रावती वर्मा,वंदना पांडेय,सुमन पांडेय,ज्योति द्विवेदी,मीना देवी,प्रेमा देवी,संतोष कुमारी,कृष्णावती,मंजना देवी,संगीता देवी,पूनम,गरिमा,सुशील द्विवेदी,सोनू मिश्रा,श्रीराम सिंह, भगेलू प्रसाद मौर्य,कमलेश मौर्य,बब्बन पांडेय,नंदन पांडेय,शिव नारायन यादव आदि लोग मौजूद रहे।
