धानेपुर क्षेत्र के ग्राम पूरे हाड़ा में तेंदुऐ के आने से ग्रामीणों में दहशत
1 min readरिपोर्ट – ब्यूरो चीफ गोण्डा
एक बकरी को बनाया निवाला, ग्रामप्रधान की ओर से दी गई सूचना पर वन विभाग की टीम कर रही खोजबीन
गोण्डा । जनपद के थाना क्षेत्र धानेपुर अन्तर्गत ग्राम पूरे हाड़ा में ग्रामीणों ने एक तेंदुए को देखा जिससे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है। स्थानीय लोगों के अनुसार इस तेंदुए ने गांव में पहुंचते ही एक बकरी को अपना निवाला बना लिया। ग्राम पूरे हाड़ा के क्षेत्र पंचायत सदस्य ज्ञान प्रकाश सिंह, शिव कुमार सिंह, राम किशुन, शैलेंद्र सिंह, हनुमान सिंह, दिनेश शर्मा आदि लोगों ने बताया कि हमारे गांव में ग्रामीणों ने एक तेंदुए को देखा, उस तेंदुए ने गाँव निवासी लल्लन की बकरी को अपना निवाला बना लिया। इस पर ग्रामीणों ने कुआनो रेंज के वन क्षेत्राधिकारी बकाउल्लाह खान को सूचना दी। इस संबंध में बकाउल्ला खान ने बताया कि मौके पर वन दरोगा ओम प्रकाश दूबे, वन रक्षक स्वामीनाथ वर्मा के साथ पांच वाचर को मौके पर भेजा गया है। उन्होंने कहा कि तेंदुआ की जगह फिसिंग कैट भी हो सकती है। जिसकी पुष्टि वन सुरक्षा कर्मियों द्वारा की जायेगी।