Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

नही भूल सकता हैदरगढ़ की जनता का प्यार: प्रहलाद मोदी

1 min read

रिपोर्ट -सतेन्द्र पटेल

भाजपा नेता के आवास पर बोले पीएम के छोटे भाई

हैदर गढ़,बाराबंकी। नगर पंचायत हैदरगढ़ के लिल्हौरा वार्ड निवासी युवा भाजपा नेता गजेन्द्र तिवारी व पत्रकार नृपेन्द्र तिवारी के आवास पर रविवार को भारत देष के प्रधानमंत्री के छोटे भाई प्रहलाद दमोदर दास मोदी का आगमन हुआ। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व विधायक बैजनाथ रावत व नगर के वरिष्ठ नागरिक सहित भाकियू राष्ट्रीयतावादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने श्री मोदी को माला फूल पहनाकर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में सैकड़ों कि संख्या में मौजूद नागरिकों को देख श्री मोद प्रफुल्लित दिखे और आये हुए लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मै आज दूसरी बार हैदरगढ़ की धरती पर आया हूं और जो प्यार हमें यहां की जनता ने दिया उसे मै कभी नही भूल सकता यदि ऐसा ही प्यार हमे मिलता रहा तो फिर मुझे यहां आने से कोई नही रोक सकता। श्री मोदी ने पत्रकारों द्वारा किए गये राजनीतिक सवालो के जवाब से मुकर गये उन्होने कहा मै राजनीत करने नही आया हूं यहां के लोगों का अपार प्रेम मुझे यहा दूसरी बार खीच लाया है। कार्यक्रम के अंत में श्री मोदी ने सभी लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया और क्षेत्रीय आवाम के आग्रह पर पुनः आने की बात कहते हुए निर्धारित प्रोटोकाल के तहत लगभग 30 मिनट रूकने के बाद श्री मोदी अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में षामिल होने अध्योध्या के लिए रवाना हो गये। भाजपा भावी प्रत्याषी गौरीगंज रवीन्द्र प्रताप द्विवेदी, पूर्व विधायक बैजनाथ रावत, पूर्व प्रमुख रानी कनौजिया, पूर्व सभासद आलोक तिवारी, दादा बेचू पाठक, भाकियू राष्ट्रीयतावादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र सिंह व सेवानिवृत रा.नि. प्रभुनाथ तिवारी सहित क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधियों ने श्री मोदी का स्वागत किया। वही इस मौके पर मुख्य रूप से सांवले षर्मा, परमानंद शुक्ला, आशीष तिवारी, राम नरेश शुक्ला, बीनू तिवारी, सुंदर यादव, सीटू वर्मा, आशुतोष तिवारी, दीपू तिवारी, मनीष तिवारी, बैजनाथ मौर्या, जय नरायन तिवारी, संतू, केतार यादव, सुरेन्द्र, विधि चंद्र यादव, उमेश सोनी, रेनू दूबे, अधीवक्ता चंद्र किशोर दीक्षित सहित क्षेत्र के सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.