डेंगू खतरों के बीच, मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से लोगो की बढ़ी चिंताएं
1 min readरिपोर्ट-शैलेन्द्र सिंह पटेल
देवरिया। डेंगू बुखार के खतरों के बीच मच्छरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा हैं। नगर पंचायत द्वारा लगातार फंगिंग कराये जाने के वावजूद मच्छरों पर नियंत्रण नही है जो चिंता का विषय हैं। मालूम हो कि डेंगू बुखार की चपेट में क्षेत्रीय विधायक पूर्व मंत्री जयप्रकाश निषाद भी आ चुके है। डेंगू बुखार की रोकथाम हेतु जिलाप्रशासन पहले ही सतर्क हैं। और सभी स्थानों पर फॉगिंग और नालियों की साफ सफाई रखने का निर्देश दे रखा है। उपनगर के उमाशंकर गुप्ता, दीपक जायसवाल उर्फ दीपू , मनीष भाटिया, शिव हरि त्रिपाठी ने कहा कि लगातार मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है लोगों की डेंगू को लेकर चिंताएं भी बढ़ गई हैं नगर पंचायत द्वारा फागिंग कराई जा रही है जो सही समय और सही स्थान पर इसका लाभ नही मिल पा रहा फॉगिंग का धुआं आसमान में उड़ जाता हैं जबकि लोगो के घरों के सामने नालियों में धुंआ जाना चाहिए ताकि मच्छरों के लार्रवा न पनप सके। नालियों में मच्छर रोधी दवाओं का छिड़काव अति आवश्यक है। इस सम्बंध में अधिशासी अधिकारी कमलेश शाही ने कहा कि मच्छरों की रोकथाम के लिए नगर पंचायत विशेष रूप से सफाई अभियान 1 नवंबर से चला रहा है नालियों की साफ-सफाई और प्रतिदिन मशीन के द्वारा मच्छरों की दवा का छिड़काव और फागिंग कराई जा रही है हर संभव बचाव के उपाय किए जा रहे हैं। 9चिकित्सा अधिकारी का फोन न उठने से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी नहीं मिल सकी।