प्रयागराज में प्रदीप बहराइची को सम्मानित किए जाने पर बहराइच के साहित्यकारों ने खुशी व्यक्त
1 min read(रिपोर्ट)-मंडल ब्यूरो राहुल वर्मा
पयागपुर, बहराइच। क्षेत्र के निवासी शिक्षक और कवि प्रदीप बहराइची को प्रयागराज की साहित्यिक संस्था गुफ्तग़ू द्वारा 13 नवंबर दिन रविवार को वर्ष 2022 के ‘धीरज सम्मान’ से सम्मानित किया गया। हिन्दुस्तानी एकेडमी, प्रयागराज के सभागार में अपर पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज प्रेम प्रकाश व संस्था के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद ग़ाजी ने प्रदीप बहराइची को सम्मान पत्र व मोमेंटो देकर इस सम्मान से सम्मानित किया। प्रदीप बहराइची साहित्य की अनेक विधाओं में बहराइच का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं अब तक आठ बार आकाशवाणी लखनऊ व चार बार दूरदर्शन लखनऊ से प्रदीप की रचनाएं प्रसारित हो चुकी हैं साथ ही पड़ोसी देश नेपाल के रेडियो वागेश्वरी एफ एम व रेडियो रूबरू एफ एम से भी प्रदीप की रचनाएं प्रसारित हो चुकी हैं। नेपाल सहित देश के अनेक प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं में प्रदीप की रचनाएं प्रकाशित होती रही हैं। देश के बड़े मंचों पर सम्मानित हो चुके प्रदीप बहराइची की अब तक दो काव्य संग्रह ‘आ जाओ मधुमास में’ व ‘चूमा है चांद को’ भी प्रकाशित हो चुकी है।
प्रयागराज में प्रदीप बहराइची को सम्मानित किए जाने पर बहराइच के साहित्यकारों ने खुशी व्यक्त की है।