ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20221114-WA0045.jpg?fit=1001%2C607&ssl=1)
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
उतरौला(बलरामपुर)ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन कंपोजित विद्यालय पीड़ियाबुजुर्ग के प्रांगण में आयोजित किया गया।गैड़ास बुजुर्ग ब्लॉक के विभिन्न न्याय पंचायत स्तर पर विजेता टीम के द्वारा प्रतिभाग किया गया। दौड़ ,लंबी कूद ,कबड्डी आदि का आयोजन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी विनय कुमार चौधरी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत के प्रस्तुत किया गया। आयोजन में ब्लॉक के समस्त अध्यापक उपस्थित रहे। खेल अनुदेशक के देखरेख में प्रतियोगिता शुरू हुई।50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्राथमिक विद्यालय पकड़ी भुवारी , 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान सहियाबनकट तथा द्वितीय स्थान पकड़ी भूवारी का रहा।कबड्डी जूनियर (बालक)में न्याय पंचायत इटईरामपुर विजेता रही ।100 मीटर बालक में प्रथम स्थान कंपोजिट स्कूल नगवा, द्वितीय स्थान पर पीडियाबुजुर्ग बच्चे रहे । 200 मीटर दौड़ बालक में प्रथम स्थान नगवा तथा द्वितीय स्थान यूपीएस बंजरिया का रहा । 100 मीटर बालिका में प्रथम स्थान एलोरा तथा दूसरा स्थान कस्तूरबा गांधी एवं 200 मीटर बालिका में प्रथम स्थान एलोरा तथा द्वितीय स्थान कस्तूरबा गांधी बालिकाओं का रहा।400 मीटर बालक वर्ग में प्रथम स्थान नगवा तथा द्वितीय स्थान कस्तूरबा गांधी का रहा। 400 मीटर बालक में प्रथम स्थान घिरावनडीह तथा द्वितीय स्थान सेखुईया रहा। प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त खंड शिक्षा अधिकारी विनय कुमार चौधरी ने प्रमाण पत्र मोमेंटो व मेडल देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के सफल संपन्न कराने में हामिद अली चौधरी, मोहम्मद फिरोज, कैशराम यादव, शिव कुमार, देवेंद्र पाठक, बैजनाथ तिवारी, जगमोहन, अखिलेश यादव, पल्लवी सक्सेना, ममता यादव, इंदिरा यादव, प्राची द्विवेदी का सराहनीय योगदान रहा।
![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20221114-WA0045.jpg?resize=640%2C388&ssl=1)