पुलिस द्वारा सड़क, सुरक्षा जीवन रक्षा के बारे में आमजन मानस को जागरूक किया गया
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी यातायात श्रीमती ज्योतिश्री के पर्यवेक्षण में यातायात माह नवम्बर में विशेष सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत कस्बे के सड़कों व चौराहों पर आमजनमानस को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया ।आज दिनांक 13.11.22 को यातायात प्रभारी द्वारा यातायात माह नवम्बर में विशेष सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत कस्बे के सड़कों व चौराहों पर साइकिल, रिक्शा, ठेला, ट्रैक्टर ट्राॅली आदि पर रिफ्लेक्टर लगाए व प्रोजेक्टर के माध्यम से यातायात जागरुकता संबंधी फिल्में भी दिखायी गईं। आमजनमानस को पंपलेट बांटकर यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया तथा लोगों को हेलमेट लगाने व सीट बेल्ट लगाने की हिदायत दी गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। ऑटो/ई-रिक्शा यूनियन व ऑटो/ई-रिक्शा चालकों को जागरूक किया गया कि ऑटो व ई-रिक्शा वाहनों में मानक के अनुसार ही लोगो को बैठाया जाये जिससे सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके।