बाल दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा
बभनजोत (गोण्डा)।शिक्षा क्षेत्र बभनजोत में स्थापित घिसई राम कृष्क इंटर कॉलेज केशव नगर ग्रांट में बाल दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अब्दुल रहीम पूर्व प्रधानाचार्य घिसई राम कृषक इन्टर कॉलेज ने किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि का छात्र/ छात्राओं द्वारा स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित छात्र/ छात्राओं को खेलकूद प्रतियोगिता व बाल दिवस के बारे में विस्तार से बताया और उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंध द्वारा बाल दिवस पर जो निर्णय लिया गया है यह एक सराहनीय कार्य है। दौड़ व कुर्सी दौड़ खेल समेत आदि खेलों का आयोजन किया गया। 100मीटर की दौड़ में यूकेजी में प्रथम आराध्या, शिवानी द्वितीय,एलकेजी में प्रथम माधुरी, द्वितीय आरुषि, कक्षा एक में प्रथम सुग्रीव, रितेश द्वितीय एवं विपिन तृतीया स्थान पर रहे।इसी क्रम में कक्षा 2 में प्रथम किंजल, विशाल व कक्षा 3 में प्रथम अखिलेश, खुशी गोस्वामी, कक्षा चार में प्रथम साबिर अली, सरिता देवी, कक्षा 5 में विशाल ,दिव्यांशी ने प्रथम स्थान हासिल किया।200 मीटर की दौड़ में कक्षा छः में प्रथम नौशाद अली, लक्ष्मी व द्वितीय सनी, पल्लवी, कक्षा सात में संजय गुप्ता, अंजलि एवं द्वितीया प्रभात, रीतू ने हासिल किया एवं कक्षा आठ में प्रथम अनुज, द्वितीय नीरज एवं कक्षा 9 में प्रथम स्थान पंकज, द्वितीय बृजेश कुमार ने हासिल किया।इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र/छात्राओं को कलम, कापी, वैट,गेंद, देकर सम्मानित किया गया। बाल दिवस पर समस्त छात्र/ छात्राओं के लिए भोज कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर समस्त अध्यापक/अध्यापिकाओं द्वारा छात्र/ छात्राओं को आर्शीवाद वचन देते हुए बाल दिवस के बारे में बताया।इस अवसर पर अध्यापक/अध्यापिकाएं अख्तर अली,शिव पूजन वर्मा, वेद प्रकाश वर्मा, अवध नारायण वर्मा, चन्द्रभान वर्मा, सत्य राम वर्मा, राम चरित्र वर्मा, रमेश कुमार वर्मा, पवन कुमार वर्मा,दिनेश पांडेय, अजय पांडेय, कृष्ण कुमार, हरीश चन्द्र वर्मा, चंद्रभान वर्मा,बाबू अजय जयसवाल,सुधा शुक्ला,अनीता,आरती एवं भीम सिंह यादव मौजूद रहे।