सीएससी पयागपुर पर विश्व मधुमेह दिवस मनाया गया
1 min read
रिपोर्ट – देवीपाटन ब्यूरो मंडल-राहुल वर्मा
पयागपुर,बहराइच। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पयागपुर पर अधीक्षक डॉ विकास वर्मा के नेतृत्व में विश्व मधुमेह दिवस मनाया गया इस दौरान एनसीडी क्लीनिक पर विशेष जांच शिविर का आयोजन हुआ जहां परिसर में आए हुए 35 वर्ष से ऊपर के सभी मरीजों का मधुमेह व रक्तचाप जांच स्टाफ नर्स प्रियंका चौधरी के द्वारा किया गया वहीं जागरूकता गोष्ठी को संबोधित करते हुए अधीक्षक सीएचसी पयागपुर डा. विकास वर्मा ने उपस्थित सभी को खानपान नियमित योग व्यायाम स्वास्थ्य जांच के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को बार-बार पेशाब आना अधिक भूख और प्यास लगना घाव का जल्दी ना भरना वजन घटना कमजोरी लगना जैसी समस्याएं हैं तो यह शुगर के लक्षण हो सकते हैं ऐसे में लाभार्थी को अपने शरीर मे शुगर की मात्रा की जांच अवश्य करा लेनी चाहिए मधुमेह से बचाव के लिए हम सभी को संतुलित आहार तेल व घी का सेवन कम से कम करने शराब और तंबाकू का सेवन बिलकुल ना करना ब्लड शुगर वजन एवं रक्तचाप संतुलित व सामान्य रखना नियमित चिकित्सक की सलाह पर दवा का सेवन करना नियमित अंतराल पर आवश्यक जांच कराते रहना चाहिए जागरूकता गोष्ठी में डॉ शरद भारती डॉ अब्दुल वाहिद डॉ अरुण मौर्या बीपीएम अनुपमशुक्ल पवन कुमार हिमांशु मिश्रा सहित दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी आशाएं व लाभार्थी उपस्थित रहे।
