फाइनल मैच में ह्यूमैनिटी हाउस ने लबर्टी हाउस को हराकर शानदार जीता हासिल की
1 min readरिपोर्ट – नूर मोहम्मद
उतरौला(बलरामपुर) एम.जे. एक्टिविटी हाई स्कूल उतरौला में चल रहे वार्षिक खेलकूद आयोजनों में आज क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल राउंड खेला गया। पहला मैच तीसरे और चौथे स्थान के लिए लिबर्टी हाउस और ह्यूमैनिटी हाउस के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर ह्यूमैनिटी ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। लिबर्टी ने 8 ओवर में 18 रन का लक्ष्य दिया जिसे ह्यूमैनिटी ने केवल 2 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया और शानदार जीत हासिल की।
इस क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच सिंसेरिटी और इक्वलिटी हाउस के बीच खेला गया जिसमे टॉस जीतकर इक्वलिटी ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया। निर्धारित 10 ओवर के मैच में सिंसेरिटी ने 10 विकेट खोकर 30 रन बनाए। इक्वलिटी हाउस ने 31 रन के लक्ष्य को मात्र 6 ओवर में 2 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। ह्यूमैनिटी हाउस के जियाउद्दीन ने क्रिकेट की पूरी सीरीज में 9 विकेट लेकर मैन ऑफ द सीरीज का खिताब पक्का किया।आज के फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच इक्वलिटी हाउस के अम्मार हैदर ने 12 रन बनाए और 1 विकेट लिया।इस प्रतियोगिता में फाइनल जीतने वाली टीम इक्वलिटी और शिक्षक एकादश के बीच एक मैत्री मैच का आयोजन भी किया गया जिसमें डायरेक्टर समीर रिजवी के नेतृत्व में शिक्षक एकादश ने आठ ओवर में 60 रन बनाए। शिक्षक एकादश के खिलाड़ियों अनूप सिंह, सौम्य मदान, आमिर, प्रिंस मिश्रा, सिज्जू, मीसम इत्यादि ने शानदार बैटिंग की।
इक्वलिटी हाउस की टीम ने 61 रन का पीछा करते हुए इस लक्ष्य को अंतिम ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया।इस मैत्री मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी, विद्यालय के डायरेक्टर समीर रिजवी को प्राप्त हुआ।