गरीब के बेटे अभिषेक कुमार ने नीट परीक्षा पास कर क्षेत्र का किया नाम रोशन
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
गैंडॉस बुर्जुग/बलरामपुर।प्रतिभा किसी की भी प्रकार की मोहताज नही होती है।ग्रामीण परिवेश में पले-बढे व पढकर जीवन व्यतीत करते हुए गरीब भगेलू प्रसाद पुत्र अभिषेक कुमार ने नीट की परीक्षा पास करके साबित कर दिया है।विकास खंड गैड़ास बुर्जुग ग्राम पांचू डीह हुसैना बाद ग्रांट का निवासी है। जो हाई स्कूल की परीक्षा 84% व इंटरमीडिएट की परीक्षा 76% पास राम दीन बुध राम कृषक इन्टर कॉलेज हुसैना बाद करने के बाद नीट परीक्षा की तैयारी में लग गया। लगातार परिश्रम के बाद आखिरकार सफलता मिल ही गई। ग्रामीण परिवेश मे रहने के बाद इस मुकाम तक पहुंचना ग्रामीण परिवेश के लिए एक मिशाल है।इस सम्बंध में अभिषेक कुमार ने बताया कि बड़े भाई एक ऐसे अनमोल रत्न है जिनकी तुलना किसी भी मूल्यवान वस्तु से नही की जा सकती है और उन्होंने कहा कि मेरे सफलता में माता पिता व गुरुजनों के साथ बड़े भैया सरवन कुमार व राम प्रकाश का बड़ा योगदान है।अभिषेक के पास होने की सूचना से बधाई देने वालों का ताता लग गया।वही राम दीन बुध राम कृषक इन्टर कॉलेज हुसैना बाद के अध्यापकों ने बताया कि नीट की परीक्षा पास कर क्षेत्र के नाम को रोशन किया है और इनके माता – पिता गरीब परिवार से है व खेती किसानी कर बच्चो को शिक्षा दीक्षा को दिलाया है।जिनका प्रवेश शैख उल हिन्द मौलाना मोहम्मद हसन मेडिकल कॉलेज सहारनपुर में हुआ है।परीक्षा पास होने की सूचना पर नान बाबू अन्य लोगो ने फ़ोन से व घर पहुच कर बधाई दी।