Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

बाल दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

रेहरा बाजार (बलरामपुर)।शिक्षा क्षेत्र रेहरा बाजार में स्थापित हनोमान प्रसाद वर्मा इंटर कॉलेज रेहरा बाजार में बाल दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी रेहरा बाजार सिया राम वर्मा,तुलसीराम एबीआरसी व प्रबन्धक डॉ०रजत वर्मा के द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि का छात्र/ छात्राओं द्वारा पुष्प वर्षा कर व ईश्वर वंदना,स्वागत गीत प्रस्तुत कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित छात्र/ छात्राओं को बाल दिवस के बारे में विस्तार से बताया गया और उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंध द्वारा बाल दिवस के मौके पर जो खेलकूद प्रतियोगिता के बारे में निर्णय लिया गया है यह एक सराहनीय कार्य है इससे छात्र/ छात्राओं के मानसिक व शारीरिक विकास , बौद्धिक विकास में बल मिलेगा। इस मौके पर प्रबन्धक डॉ०रजत वर्मा द्वारा सभी अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया गया तथा बाल दिवस व प्रतियोगिता के उद्देश्य को समझाते हुए बताया गया कि खेल कूद से छात्र/छात्राओं के मानसिक व शारीरिक विकास होता है और हर छात्र/ छात्राओं को स्वास्थ्य रहने के लिए यह एक आवश्यक भाग है।विद्यालय प्रशासन द्वारा अनेक प्रकार के खेलो खो – खो, लम्बी कूद, कबड्डी, दौड़ का आयोजन करवाया गया जिसमे विद्यालय के काफी छात्र/ छात्राओं ने भाग लिया है।खेल कूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/ छात्राओं को प्रशस्ति पत्र,मेडल देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर अध्यापक/अध्यापिकाए प्रधानाचार्य महेश कुमार वर्मा, प्रभारी चंद्रभान वर्मा, रामदेव वर्मा, ऋषभ शुक्ला, रोहित वर्मा, प्रेम कुमार वर्मा, एमपी तिवारी, शिवा चंद वर्मा, राजमणि मिश्रा, अवधेश शुक्ला, दीपिका मिश्रा,राज कुमार वर्मा, बीके श्रीवास्तव, जेपी तिवारी, प्रियंका वर्मा, प्रियंका गुप्ता, मोनिका गुप्ता, अंकिता शर्मा,महिमा शुक्ला, हरीराम वर्मा व अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.