थाना मितौली पुलिस द्वारा, महिला आरक्षी को लखनऊ में प्लाट दिलाने का प्रलोभन देकर ठगी करने वाले गिरोह का किया खुलासा
1 min read; मुख्य अभियुक्त एवं उसकी साथी महिला आरक्षी गिरफ्तार
रिपोर्ट – ब्यूरो- लवकुश वर्मा
लखीमपुर-खीरी। पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अपराध की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी मितौली महोदय के कुशल मार्गदर्शन एवं थानाध्यक्ष मितौली के नेतृत्व में आज दिनांक 15.11.2022 को थाना मितौली पुलिस टीम द्वारा महिला आरक्षी गायत्री वर्मा (थाना मितौली) को लखनऊ में प्लाट दिलाने का प्रलोभन देकर ठगी करने से संबंधित मु0अ0सं0 417/22 धारा 419/420/406/504/506 भादवि का सफल अनावरण करते हुए मुखबिर की सूचना पर मुख्य अभियुक्त 1.राजन वर्मा पुत्र वीरेन्द्रपाल वर्मा निवासी ग्राम गढ़ी मिदनिया थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी एवं उसकी साथी अभियुक्ता 2.महिला आरक्षी शालिनी कटियार पुत्री छुन्नालाल निवासी साहबपुर थाना सिकन्दरा जनपद कानपुर देहात को कस्ता चौराहे के पास सीतापुर रोड से गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से आर्थिक लाभ के लिए ठगी करने हेतु फर्जी दस्तावेज के रूप में पुलिस का फर्जी आई कार्ड एवं अभियुक्त राजन वर्मा उपरोक्त का वर्दी वाली फोटो एवं दोनों अभियुक्तों का एक संयुक्त फोटो बरामद हुआ है। जिसके संबंध में अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना मितौली पर मु0अ0सं0 421/22 धारा 171/419/420/467/468/471 भादवि पंजीकृत करके अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय भेजा गया है।