द ग्रेट पासी सेना मिशन संगठन की हुई महत्वपूर्ण बैठक पासी सेना मिशन संगठन की हुई महत्वपूर्ण बैठक
1 min readरिपोर्ट – संदीप कुमार चौहान
रामनगर, बाराबंकी। बाल दिवस के शुभ अवसर पर द ग्रेट पासी सेना मिशन संगठन की महत्वपूर्ण बैठक हुई,जिसमें जिलाध्यक्ष श्रवण रावत जी ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि आज जो हम लोग बोल रहे हैं वो शिक्षा की बदौलत है।अगर बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी ने शिक्षा का अधिकार न दिया होता तो आज हम लोग अशिक्षित होते और पशुओं की जिंदगी की तरह जीवन जीते।हमारे समाज मे आज भी शिक्षा अभाव बना हुआ है बहुत कम लोग ही अपना इतिहास जान पाए हैं।उन्होंने आगे कहा कि पासियों की वीरता अत्यंत शक्तिशाली रही है चाहे सुहेलदेव पासी हो,चाहे लाखन पासी हों या चाहे ऊदा देवी पासी हों या अन्य जगह पर पासियों की वीरता का इतिहास हो उन सब ने बहुत ही अच्छे ढंग से देश पर शासन किया किसी को दिक्कत नही होने दी।समाजसेवी शुभकरन गौतम ने कहा कि बाबा साहब की बदौलत ही हम लोगों का अस्तित्व है वरना हम लोग पशुओं से बदतर जिंदगी जी रहे थे।कोई ख्याल करने वाला नही था।गौतम बुद्ध और अम्बेडकर जी ने दलित और पिछड़ों को उठाने का कार्य किया।डॉ0 सर्वेश कुमार ने कहा कि संगठन का मतलब है कि समाज में सभी को मिलकर और जोड़कर साथ चलना बहुत जरूरी है तभी समाज मे बदलाव आ सकता है।समाजसेवी जितेंद्र कुमार ने कहा आज हम लोगों को एकजुट रहने की जरूरत है नही तो हम लोगों का हनन होता रहेगा और हम लोग चुपचाप सहते रहेंगे।इस अवसर पर अन्य कई लोग मौजूद रहे जैसे सोनू रावत सुभाष चंद्र विश्वकर्मा विनय रावत संदीप कुमार चौहान विजय अंकुल दिनेश आदर्श और क्षेत्र के लोगो तत्वाधान में मीटिंग का समापन किया गया।