पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष की रिहाई पर परिवारजनों व कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
1 min readरिपोर्ट -नूर मोहम्मद
उतरौला (बलरामपुर) म़ंगलवार को उच्च न्यायालय खंडपीठ लखनऊ से पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनूप चंद गुप्ता को रिहाई मिलते ही परिवारीजनों व उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।उनके आवास पर देर रात्रि तक समर्थकों का तांता लगा रहा। वाट्स ग्रुप्स समेत सोशल मीडिया पर समर्थकों का बधाई सन्देश शुरू हो गया।भीड़ का हुजूम इतना रहा कि बहुत से लोगों को बगैर मिले बैरंग वापस लौटना पड़ा। हालत यह रही कि लोग गले मिलते ही अपने आंसूओं को नहीं रोक पा रहे थे। एक समर्थक ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं तो किसी ने कहा शेर बाहर निकला है। परिवार व उतरौला की जनता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के स्वागत के लिए लोग आवास पर घंटों खड़े कर रहे। अनूप गुप्ता के भाई सतीश गुप्ता ने माननीय न्यायालय को धन्यवाद किया। उच्च न्यायालय से जमानत मिलना जीत की पहली सीढ़ी है। न्यायालय पर पूरा भरोसा था। नगर समेत कई स्थानों पर अनूप चंद गुप्ता के समर्थकों ने मिठाइयां बांटी और उनकी सकुशल वापसी पर हर्ष व्यक्त किया। भाजपाइयों ने पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष को जमानत मिलने की खुशी में अपने समर्थकों के बीच मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया।बताते चलें कि 2005 होली दंगे में एफटीसी न्यायालय प्रथम ने दो पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष समेत कुल 41 आरोपियों को सजा व 15000 अर्थदंड लगाते हुए जेल भेजा था। तब से सभी आरोपी जनपद कारागार में निरुद्ध चल रहे थे।