ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
सादुल्लाह नगर /बलराममपुर। शिक्षा क्षेत्र रेहरा बाजार के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय सहजौरा में ब्लाक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ सिया राम वर्मा खण्ड शिक्षा अधिकारी रेहरा बाज़ार ने किया।प्रतियोगिता में शिक्षा क्षेत्र रेहरा बाज़ार के परिषदीय विद्यालयों के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभा प्रदर्शन किया।सफल प्रतिभागीयों को खंड शिक्षा अधिकारी रेहरा बाज़ार ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।बुधवार को आयोजित लम्बी कूद उच्च प्राथमिक बालक वर्ग में लौकिया ताहिर के मोहम्मद शहनवाज प्रथम, पवन शिल्पकार बूधीपुर द्वितीय, शिवकरन लोनियनडीह तीसरे स्थान पर रहे। यूपीस 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में पवन शिल्पकार प्रथम,शिवकरन द्वितीय, अशफाक तीसरे स्थान पर रहे। 100मीटर दौड़ पी.एस बालक वर्ग में रहमान, इसहाक, मोहम्मद समीर क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।100मीटर दौड़ यूपीस बालिका वर्ग में बंजरिया हुसैन की आरूही मौर्य प्रथम, दीपा देवी बसावन बनकट द्वितीय वर्षा अहरौली बुजुर्ग की तीसरे स्थान पर रहीं ।100मीटर दौड़ पीएस बालिका वर्ग में खातुन्निसा प्रथम, साजिदुन्निसा द्वितीय, रीना तीसरे स्थान पर रहीं। लम्बी कूद यूपीस बालिका वर्ग में आरूही प्रथम, आँचल देवी द्वितीय, निक्का देवी तीसरे स्थान पर रहीं।ऊँची कूद यूपीस बालिका वर्षा, आँचल, नंदनी क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं ऊँची कूद यूपीस बालक वर्ग में अब्दुल कलाम, प्रथम, शहबाज द्वितीय, मोहम्मद हुसैन तृतीय स्थान पर रहे। ऊँची कूद पी एस बालक वर्ग में बृजेश, रहमान, व शिवाँश क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। ऊँची कूद पीएस बालिका वर्ग में शहीदुन्निसा प्रथम, नाजिया द्वितीय खातुन्निसा तीसरे स्थान पर रहीं। खो – खो बालक वर्ग यूपीस में देवरिया आदम विजेता व मुबारकपुर उपविजेता रही। खो -खो यूपीस बालिका वर्ग में देवरिया आदम विजेता सरायखास उपविजेता रही ।कबड्डी पीएस बालक वर्ग अचलपुर घाट विजेता अचलपुर चौधरी उपविजेता रही, कबड्डी पी एस बालिका वर्ग बूधीपुर विजेता देवरिया आदम उपविजेता रही, विजेता व प्रतिभागी छात्र/छात्राओं को खंड शिक्षा अधिकारी रेहरा बाज़ार सियाराम वर्मा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के आयोजन में आनंद प्रताप सिंह, अब्दुल रज्जाक, नीरज पाँडेय ,अब्दुल कारी, अब्दुल बारी, इरशाद अहमद, तुलसीराम, एनपी आरसी,राम जनम वर्मा, रमेंद्र मोहन वर्मा,भानु प्रकाश मिश्रा, जय प्रकाश सैनी, महेश वर्मा, मघई राम, असगर अली, सुशील कुमार सिंह, देव सागर दुबे,सतीश सिंह,तिलकधारी पाल,ललिता, शिव पूजन वर्मा, प्रीति सिंह, संतोष कुमारी आदि अध्यापक /अध्यापिकाएं मौजूद रहे।