जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक संपन्न
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
स्वरोजगार योजनाओं में बैंक स्तर पर स्वीकृत ऋण आवेदन पत्रों का वितरण लंबित होने पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी
जिलाधिकारी ने लाभार्थियों के स्वीकृत आवेदन पत्रों का शत- प्रतिशत ऋण वितरण किए जाने का दिया निर्देश
बलरामपुर।जिलाधिकारी डॉक्टर महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जिला उद्योग विभाग द्वारा रोजगारपारक योजनाओं में ऑनलाइन प्रेषित आवेदन पत्रों का बैंक शाखाओं में स्वीकृती के बाद ऋण वितरण में देरी पर नाराजगी व्यक्त की गई, उन्होंने सभी बैंकों के अधिकारी को स्वीकृत आवेदन पत्र के सापेक्ष शत प्रतिशत ऋण वितरण लाभार्थियों को किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि रोजगार पारक योजनाओं में उद्योग विभाग द्वारा भेजे जा रहे आवेदन पत्रों को बिना किसी ठोस कारण के अस्वीकृत ना किए जाएं, यदि आवेदन पत्र में थोड़ी बहुत कमी है, तो उसको ठीक कराते हुए लाभार्थी को ऋण प्रदान किया जाए।उन्होंने उपायुक्त उद्योग को रोजगारपारक योजनाओं में बैंकों को अधिक से अधिक आवेदन पत्र भेजे जाने का निर्देश दिया।इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पांडे, लीड बैंक मैनेजर आदित्य रंजन, बैंकों के जिला प्रबंधक, सहायक प्रबंधक अखिलेश कुमार सिंह, वरिष्ठ लिपिक ओंकार, अनिल कुमार, उद्यमी व अन्य संबंधित/अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।