जनपद बाराबंकी जेब्रा पार्क में वीरांगना ऊदा देवी शहीदी दिवस मनाया गया
1 min readरिपोर्ट – ललित चतुर्वेदी /संदीप कुमार
बाराबंकी। जेब्रा पार्क बाराबंकी जैदपुर पुर रोड पर मनाया गया वीरांगना ऊदा देवी शहीदी दिवस का कार्यक्रम कार्यक्रम को बहुत ही सुंदर तरीके से मनाया गया वीरांगना ऊदा देवी जो कि बीवी 36 अंग्रेजों को मारकर अपने प्राण की बलिदान दी थी और अपने पति मक्का पासी की हत्यारों का बदला लिया उसी को लेकर के बाराबंकी सांसद उपेंद्र सिंह रावत जी जो की पारख महासंघ उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह रावत भाजपा सांसद बाराबंकी की तरफ से वीरांगना उदा देवी पासी जंत्री बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया और जितने पाक महासंघ के पदाधिकारी वहां पर पहुंचकर मेटिंग को और ही सुंदर बनाया बारी बारी से वीरांगना ऊदा देवी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर के स्थगित किया और मोमबत्ती लगाकर पूर्व संध्या मनाया गया और वीरांगना ऊदा देवी जी से हमें यह सीख मिलती है कि अगर हम कोई भी प्रण थानले तो उसको हर हाल में पूरा ही करना होगा और महिला हो करके जो 36 अंग्रेजी सेना को मारकर बहुत ही बड़ा कार्य किया है जो कि आज ऐतिहासिक है वही इस मौके पर मंडल अध्यक्ष विनय रावत डॉक्टर आरसी सिंह सर्वेश कुमार संदीप कुमार सुभाष चंद्र विश्वकर्मा दिनेश रावत सांसद प्रतिनिधि सुशील रावत पारख महासंघ जिलाध्यक्ष आदि लोग पहुंचकर माल्यार्पण कर के मीटिंग को स्थगित किया और समाज में एक नई जानकारी का संदेश दिया।