बलिदानियों से सीखें” पर आधारित विचार गोष्ठी किया गया
1 min read
( रिपोर्ट) देवीपाटन मंडल ब्यूरो – राहुल वर्मा
पयागपुर, बहराइच। वीरांगना ऊदा देवी पासी के बलिदान दिवस पर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के संभावित प्रत्याशी नंद कुमार रावत के आवास पर ग्राम पैतोरा पयागपुर में कांग्रेस नेता राम अचल पासी की अध्यक्षता में “आओ बलिदानियों से सीखें” पर आधारित विचार गोष्ठी किया गया ! जिसके मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग के राष्ट्रीय नेता माननीय मूलचंद राव जी तथा विशिष्ट अतिथि सेवादल के पूर्व अध्यक्ष एवं दांडी यात्री इंद्र कुमार यादव जी रहे ! संचालन कांग्रेस नेता श्री विनय सिंह ने किया !
उक्त अवसर पर श्री राव ने कहा कि देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की नयायिका व असाधारण बहादुरी और सौर्य से आखिरी सांस तक ब्रिटिश हुकूमत से लौहा लेने वाली नारी शक्ति की प्रतीक वीरांगना ऊदा देवी जी से उनके बलिदान दिवस पर हम सबको प्ररेणा लेनी होगी
विशिष्ट अतिथि इंद्र कुमार यादव ने कहा कि वीरांगना ऊदा देवी पासी महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थी उन्होंने 16 नवंबर 1857 को सिंकदर बाग में शरण लिए दो हजार भारतीय सिपाहियों का ब्रिटिश फौजों द्वारा संहार कर दिया गया था उस वक्त वीरांगना ऊदा देवी पीपल वृक्ष पर बैठ कर गोलियां चलाकर 36 अंग्रेज सैनिकों को मौत के घाट उतार कर वीरगति को प्राप्त हुई थी !
संचालन कर रहे कांग्रेस नेता श्री विनय सिंह ने कहा कि वीरांगना ऊदा देवी के अदम्य साहस व क्रांति पर वर्तमान महिलाओं को निजी स्वार्थ और भय से हटकर शिक्षा लेनी चाहिए
उक्त गोष्ठी में अवधराज पासवान,विटू देवी, लक्ष्मण राव, अनिमेष पांडेय, ननके चौहान, मोहम्मद इशारत खान, विजय रावत, रमाकांत शर्मा, राजू मिश्रा, लायक राम तिवारी, अनीश अहमद, सहित कई लोगों ने अपने अपने विचार किए।
