कुंदुर्खी बजाज चीनी मिल को अवधकेसरी सेना की चेतावनी
1 min readरिपोर्ट – अशहद आरिफ
गोण्डा। चाहे कितना बड़ा नेता हो या अधिकारी किसानों का दर्द कोई नही समझता सबको अपनी अपनी उगाही से मतलब रहता है इसी वजह से गोण्डा की बजाज कुंदुर्खी चीनी मिल लगातार कई वर्षों से किसानों का शोषण करती चली आ रही है। कल अवध केसरी सेना चीनी मिल की लिखित शिकायत डीएम से की है। इसके बाद करीब दस मिनट की वार्ता भी हुई जिसमें डीएम ने अवध केसरी सेना को आश्वस्त किया कि हम चीनी मिल प्रबंधन पर किसानों का भुगतान करने का दबाव बनाकर किसानों का भुगतान करवाएंगे। बाद में अवध केसरी टीम द्वारा जिला गन्ना अधिकारी के दफ्तर में पहुँचकर वहां भी लिखित शिकायत कर किसानों का भुगतान करने हेतु दबाव बनाया गया और सेना के माध्यम से ये चेतावनी भी दी गयी कि अगर चीनी मिल ने पिछले सत्र का भुगतान नही किया तो फिर अवध केसरी सेना इस बार भी मिल बन्द करवा देगी फिर चाहे आप लाठी चार्ज करो चाहे मुकदमा लिखो या जेल भेजो हमें कोई परवाह नही है इंकलाब जिंदाबाद।