दबंगों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों संग की अभद्रता थाने में दी तहरीर
1 min readरिपोर्ट – ब्यूरो – ई रवि वर्मा
आजमगढ़। अहिरौला थाना के अंतर्गत दबंगों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों से की अभद्रता
आप को बताते चले कि अहिरौला पावर हाउस रेडहा के द्वारा रोस्टर के अनुसार अवर अभियंता अपने संविदा कर्मियों के साथ बाकरकोल गाँव में कैंप लगाए थे रोस्टर के अनुसार कैंप लगाकर बिजली डिस्कनेक्शन का अभियान लगाया गया था लेकिन कुछ दबंगों द्वारा वहां पर कैंप को ना लगाने की धमकी और बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ गाली गलौज शुरू कर दिए और जिनकी केवल बकाए बिल के लिए काटी गई थी और वो केवल कैंपस स्थल पर रखी हुई थी उसको दबंगों ने जबरदस्ती वहां से उठा लिया और लेकर चले गए और उन्होंने बिजली विभाग के अवर अभियंता और उनके साथ संविदा कर्मियों को कहते गए कि हमारे गांव में अगर चेकिंग किए तो हम तुम लोगों को देख लेंगे वहां पर दबंगों की धमकी भरे अंदाज को देखकर बिजली विभाग के कर्मचारी डर गए और वहां से वह पूरी अपनी टीम के साथ अहिरौला थाने में दबंगों के खिलाफ तहरीर दिए हैं और दबंगों के खिलाफ तहरीर देकर सख्त सख्त कार्रवाई करने के लिए थानाध्यक्ष गुहार लगाई है और चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दिए हैं यशवंत राजभर पुत्र कमलेश राजभर, मुन्ना राजभर पुत्र मुन्नी राजभर ,रामलाल राजभर पुत्र मोहित राजभर, धर्मेंद्र निषाद पुत्र हवलदार निषाद, के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दिए हैं।