Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

खनन माफियाओं के आगे बेबस खनन अधिकारी

1 min read

( रिपोर्ट) मंडल ब्यूरो राहुल वर्मा

बहराइच। नानपारा थाना क्षेत्र के इटहा के जगदीश नगर लोहागढ़ व गुलरा टपरा पर खनन माफियाओं द्वारा रात भर अवैध खनन किया जा रहा है खनन अधिकारी जानते हुए भी खनन माफियाओं के आगे बेबस बने हुए हैं कहीं खनन अधिकारी को सफेद पोसो से खनन माफियाओं पर कार्रवाई करने पर डर तो नहीं है तहसील नानपारा के इटहा में खनन माफियाओं द्वारा रात के अंधेरे में अवैध खनन खनन करते हुए दिन के उजाले में भी ट्रैक्टर ट्राली से अवैध खनन करते हैं क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा खनन अधिकारी से शिकायत करने के बाद भी खनन अधिकारी कार्रवाई करने में असहाय दिखाई दे रहे हैं जिससे खनन माफियाओं में जरा भी कार्यवाही खौफ नहीं दिखाई दे रहा है अवैध खनन होने से इटहा में लाखों का राजस्व नुकसान होता है लेकिन तहसील प्रशासन व खनन अधिकारी समेत पुलिस विभाग के अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगता है अवैध खनन कर ले जा रहे ट्रैक्टर ट्राली ड्राइवर से बात करने पर नाम ना ओपन करने पर ड्राइवर ने बताया कि हम लोग खनन अधिकारी व पुलिस को ₹15000 मारवारी के हिसाब से अदा करते हैं जिससे हम लोगों को अवैध खनन करने में किसी प्रकार की रोक-टोक नहीं है प्रदेश सरकार जहां पूरे प्रदेश में अवैध खनन रोकने का दावा करती है वही नानपारा तहसील के इटहा के मजरा जगदीश नगर लोहगढ़ व गुलरा टेपरा रात दिन अवैध खनन का काम जोरे से चल रहा है अवैध खनन की खबर जो भी पत्रकार चलाता है उस पर खनन माफियाओं द्वारा अवैध मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जाती है जिससे खनन माफियाओं के खिलाफ कोई भी कार्यवाही करने में साहस नहीं जुटा पाता है जिससे खनन माफिया बेलगाम होकर अवैध खनन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.