Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

विद्यार्थी का उद्देश्य स्वावलंबी भारत: डॉक्टर रश्मि शुक्ला

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ प्रयागराज

प्रयागराज रुचि इंस्टीट्यूट आफ क्रिएटिव आर्ट्स के प्रांगण में स्वावलंबी भारत अभियान रोजगार सृजन के अंतर्गत कार्यशाला की जिसमें सामाजिक सेवा एवं शोध संस्थान की अध्यक्षा डॉ रश्मि शुक्ला को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।डॉक्टर रश्मि शुक्ला ने कहा कि ,गांव शहर की एक पुकार उधमिता और स्वरोजगार ,सभी विद्यार्थियों को अपने रूचि के अनुसार अपने हुनर को आगे बढ़ाना है अच्छे संस्थान में जाकर सीखना है। तभी हम स्वावलंबी भारत अभियान रोजगार सृजन कर सकेंगे। कोई भी हुनर यदि हमारे में है तो हम बेरोजगार नहीं रह सकते। शिक्षण संस्थान की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होती है विद्यार्थी के हुनर को आगे बढ़ाने के लिए हम अपने हुनर को रोजगार का माध्यम बना लेते हैं यही हमारे भविष्य को उज्जवल करते हैं ।प्रधानाचार्य डॉ रुचि मित्तल ने बताया कि हमें अपने हुनर के अनुसार ही अपने ज्ञान को बढ़ाना होगा। ईश्वर ने सबको कुछ ना कुछ हुनर अवश्य दिया है बस उसे पहचानने की जरूरत है फिर उसे तराशने की ।यह जरूरी नहीं कि हम डॉक्टर इंजीनियर बन कर ही जीवन को सफल बना सकते हैं। हम अपने हुनर को भी आगे बढ़ाकर एक सफल व्यक्ति बन सकते हैं। हमारे यहां बहुत तरह के क्रिएटिव आर्ट्स सिखाए जाते हैं जिससे कि सभी लोग लाभान्वित होते हैं ।यहां पर बहुत ही कम फीस में बच्चे सीख लेते हैं। और वे आगे चलकर विदेशों तक में अपना नाम कमाते हैं ।हमको स्वावलंबी बनना है रोजगार युक्त शिक्षा प्राप्त करनी है। जिससे हम अपने और अपने परिवार का जीवन यापन अच्छी तरह कर सकें।कार्यक्रम में सूर्या, शिवांगी, जितेंद्र ,रजक, खुशी, सोनाली,अकाश,निकिता ,मोना ,ऐजल,बबिता आदि कई छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।राधेश्याम ,नीरज ,सुनील ,देवेंद्र, प्रियंका आदि उपस्थित रहे। रिया, महिमा, सपना , दीपा, मरियम, निकिता, प्रीति, मोनू ,शोभिता आदि ने अपनी अपनी प्रस्तुति की जिसे देखकर सभी बहुत ही आनंदित हुए अंत में सभी बच्चों को जलपान कराया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.