चौबीसवी जनपदीय क्रीड़ा/एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का हुआ समापन
1 min read
संवाददाता पवन गुप्ता
सादुल्लाहनगर/बलरामपुर।चौबीसवीं जनपदीय क्रीड़ा/एथलेटिक्स प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में मेजबान टीम एजी हाशमी इंटर कालेज 108 अंक पाकर ओवर आल चैम्पियन बनी 44 अंक पाकर एम वाई उस्मानी इंटर कालेज उतरौला दूसरे व भारतीय इंटर कालेज उतरौला 38 अंक पाकर तीसरे स्थान पर रही।उक्त प्रतियोगिता के समापन पर प्रतिभागी विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल, शील्ड देकर सम्मानित किया गया।सुहेल अहमद ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन 400मी जूनियर बालक दौड़ में अदनान हाजी इस्माइल इंटर कॉलेज प्रथम स्थान आलोक कुमार ए जी हाशमी इंटर कालेज के द्वितीय स्थान राहुल कुमार हाजी इस्माइल इंटर कॉलेज के तीसरे स्थान पर रहे सीनियर बालिका गोला फेंक में ममता कनौजिया एम वाई उस्मानी इंटर कालेज उतरौला प्रथम स्थान अंकिता गुप्ता सी एम् एस बलरामपुर द्वितीय स्थान काजल राठौर ए जी हाशमी इंटर कालेज सादुल्लाहनगर तीसरे स्थान पर रहे सब जूनियर बालिका गोला फेंक में मिनाक्षी साहू सी एम् एस बलरामपुर सुमन यादव ए जी हाशमी इंटर कालेज सादुल्लाहनगर द्वितीय स्थान कंचन रामफल मेमोरियल इंटर कॉलेज महराज गंज तीसरे स्थान पर रहीं।उक्त प्रतियोगिता के डिसकस थ्रो ममता कनौजिया एम वाई उस्मानी प्रथम काजल राठोर एजी हाशमी इंटर कालेज दूसरेनेहा शिल्पकार तीसरे स्थान पर रहीं
भाला फेंक में एजी हाशमी इंटर कालेज की मनीषा वर्मा प्रथम
सीमा देवी रामफल मेमोरियल इंटर कालेज महराजगंज दूसरे
मुस्कान केटीटी हर्रैया तीसरेगोला फेंक में पूनम जायसवाल प्रथम सीमा देवी दूसरे रूबीना तीसरे स्थान पर रहीं
पाँच हजार मीटर दौड़ मधु वर्मा ए जी हाशमी इंटर कालेज प्रथमरितु एजी हाशमी इंटर कालेज दूसरे वंदना मौर्या श्री राम तीर्थ चौधरी उतरौला तीसरे स्थान पर रहीं लम्बी कूद में नीशू सीडम एस प्रथम,पूनम आर टी सी दूसरे अनीता सी एम एस तीसरे ऊँची कूद में नईमा खातून एजी हाशमी इंटर कालेज प्रथम किरन रामफल मेमोरियल इंटर कालेज महराजगंज दूसरे
अनीता सी एम एस बलरामपुर तीसरे स्थान पर रहीं
तीन हजार मीटर दौड़ में साधना बेगम हाजी इस्माईल बालिका इंटर कालेज सादुल्लाह नगर प्रथम विजय लक्ष्मी सीडम एस दूसरे शांति एजी हाशमी इंटर कालेज तीसरे
बालक जूनियर 3000मीटर आलोक कुमार प्रथम, आशुतोष सैनी दूसरे, अनिल गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे
गोला फैंक बालक वर्ग में दीपक कुमार बसंतलाल इंटर कालेज तुलसीपुर प्रथम, दीपक यादव सी एम् एस दूसरे अनिल कुमार लोकमान्य तिलक इंटर कालेज पचपेड़वा तीसरे स्थान पर रहे
लम्बी कूद बालक सीनियर आनंद कुमार एम वाई उस्मानी इंटर कालेज उतरौला प्रथम, प्रवेश कुमार एम पी पी इंटर कालेज बलराममपुर दूसरे गौरव नाथ भारतीय इंटर कालेज उतरौला तीसरे स्थान पर रहे।सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले विजेता व उपविजेता छात्र छात्राओं को मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया
प्रतियोगिता के आयोजन में सुहेल अहमद, विनोद श्रीवास्तव, जावेद अहमद, अजीत श्रीवास्तव प्रधानाचार्य, अब्दुल कारी, अब्दुल बारी, जलाल अहमद, राकेश उपाध्याय, जुनैद अहमद, जैनुलाबदीन, मुस्तकीम, रफीउददीन, इरफान अहमद, अली शेर खाँ, वेद प्रकाश श्रीवास्तव, शकील अहमद, शफीक अहमद, रश्मि सिंह,कांति देवी, मुजीबुर्रहमान, प्रवेश श्रीवास्तव आदि का विशेष योगदान रहा

