वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट – मो०अरशद खान
उतरौला/बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला उदय राज सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक उतरौला अनिल सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 23.11.2022 को थाना कोतवाली उतरौला प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह मय टीम के द्वारा थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 312/2022 धारा 363/506/328/376/120B भा0द0वि0 व 3/4 पोक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सुनील कुमार वर्मा पुत्र पहलवान उर्फ बृजलाल वर्मा निवासी रुखीमंझारी थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर को फक्कड़दास चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया गया ।
