नहर पुलिया टूटने के चलते महीनों से आवागमन बाधित
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा

ग्रामीणों में काफी रोष,जिलाधिकारी से हुई शिकायत।
परसपुर, गोण्डा। स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सहजौरा लोहंगपुर में नहर की पुलिया टूटने के कारण महीनों से आवागमन बाधित है। जिससे ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने पत्र जिलाधिकारी को पत्र भेजकर शीघ्र पुलिया का निर्माण कराने की मांग की है।मामला परसपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सहजौरा लोहंगपुर से जुड़ा है,जहाँ सरयू नहर पर संबंधित विभाग द्वारा बनाई गई अस्थाई पुलिया बारिश के तेज बहाव से बह गयी। जिससे त्योरासी ग्राम से मलांव लिंक मार्ग अवरूद्ध होने से सहजौरा,लोहंगपुर, त्योरासी, शाहदरा, कल्पी पुरवा,अन्दूपुर धनौरा सहित एक दर्जन गावों का आवागमन बाधित हो गया है। लोगों को ट्रैक्टर ट्राली तथा प्राइवेट वाहनों से जिला मुख्यालय को जाने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उपरोक्त समस्या के संबंध में लोहंगपुर के पूर्व प्रधान प्रमोद मिश्र सहित अनेकों लोगों ने जिलाधिकारी को पत्र भेज कर जनहित में शीघ्र पुलिया का निर्माण कराने की मांग की है ।