Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

गांव के दबंगों के द्वारा किया जा रहा रास्ते पर अतिक्रमण व अवैध निर्माण कार्य

1 min read

(रिपोर्ट-ललित चतुर्वेदी/संदीप कुमार चौहान )

रामनगर, बाराबंकी। बीते बुधवार को ग्राम पंचायत सेमराय में मुनीम सिंह पुत्र स्वर्गीय फकीर बख्श सिंह व उनके लड़के अमन सिंह उर्फ सोनू ,आकाश सिंह उर्फ मोनू का रास्ते के बगल में घर है जिसके चलते वो लोग बीचोबीच रास्ते पर लैटरीन टैंक व नाली बनाने के लिए जब रास्ते की खुदाई कर डाली तो रास्ते को बरकरार रखने के लिए जब एडवोकेट बलवंत कुमार सिंह ने रोका तो मुनीम सिंह ने दो नली लाइसेंसी बन्दूक हवा में लहराते हुए कहा कि अगर ज्यादा कुछ कहोगे तो तुमको जान से मार डालेंगे।गांव के सम्भ्रान्त लोगों के आ जाने पर मुनीम सिंह ने कहा कि हम लोग रास्ते पर कुछ नही करेंगे लेकिन लोगों के चले जाने के बाद मुनीम सिंह व उनके लड़कों ने मिलकर लैटरीन टैंक व नाली के लिए गड्ढा खोद दिया।एडवोकेट बलवंत कुमार सिंह के घर को जाने वाले रास्ते पर पर अतिक्रमण व अवैध निर्माण को हटवाने के लिए जब एडवोकेट बलवंत कुमार सिंह द्वारा जब थाने पर प्रार्थना पत्र दिया गया तो मौके पर पुलिस पहुँचकर अतिक्रमण व अवैध निर्माण को रुकवा दिया,जबकि इस स्थिति में एडवोकेट बलवंत कुमार सिंह का कहना है कि हमारा पुश्तैनी घर था उसको गिराकर पक्का घर बनवा रहे थे लेकिन अधूरा बना पड़ा है क्योंकि सामान लाने के लिए आने जाने की सही रास्ता नही है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.