कर्नलगंज में जानवरों के चोरों का गिरोह सक्रिय, पुलिस बेखबर
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा
भैंस चोरी का मामला सीसीटीवी में कैद,चोरों की पुलिस को खुली चुनौती
कर्नलगंज,गोण्डा। कोतवाली क्षेत्र में जानवरों की चोरी करने वाले गिरोह इस समय तेजी से सक्रिय होने के साथ ही बेखौफ होकर ग्रामीणों के दरवाजे पर बंधे जानवरों की चोरी करके पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं,वहीं पुलिस बेखबर है। क्षेत्र में जानवर चोरी के ऐसे दो मामले प्रकाश में आए हैं।जिसमें एक भैंस चोरी का मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली घटना ग्राम कर्नलगंज ग्रामीण के मजरा नचनी से जुड़ी है। यहां के निवासी संतोष कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि मंगलवार की शाम वह अपने परिवार के साथ भोजन करके सो गए। रात्रि के समय दरवाजे पर बंधी उसकी भैंस को चोर चोरी करके खोल ले गए। घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की तस्वीर कैद है। जिसके मुताबिक रात्रि को 1 बजकर 52 मिनट पर उसकी भैंस खोली गई है। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। वहीं दूसरी घटना ग्रामपंचायत पैरौरी के ग्राम बबुरास के मजरा गोनई गोसाईं पुरवा से जुड़ी है। यहां के निवासी जनार्दन गोस्वामी ने बताया कि उनकी भैंस दरवाज़े पर बंधी थी,रात्रि करीब एक बजे जब वह उठे तो देखा कि दरवाजे पर भैंस नहीं है। उन्होंने परिवार के अन्य सदस्यों को बुलाया और तलाश करने लगे। जिससे चोर उसे छोड़ कर भाग निकले। इस संबंध में प्रभारी कोतवाल वेद प्रकाश शुक्ल का कहना है कि मामला संज्ञान में है,जांच करके विधिक कार्यवाही की जा रही है।