अनियंत्रित वाहन की टक्कर से एक की दर्दनाक मौत,एक घायल
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा

घायल को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल किया गया रेफर
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत गोंडा लखनऊ हाईवे पर गुरूवार की सांय अनियंत्रित चौपहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई वही बाईक पर बैठे दूसरे व्यक्ति को घायलावस्था में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहाँ से उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।घटना कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कादीपुर के पास गोंडा लखनऊ हाईवे से जुड़ी है। जहाँ गुरूवार को सांय करीब चार बजे तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन ने बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दिया जिससे एक व्यक्ति की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई,वहीं बाईक पर बैठे दूसरे व्यक्ति को घायलावस्था में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहाँ से उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। उक्त भीषण हादसे में मृतक युवक का शव क्षत-विक्षत हो गया और बाईक भी क्षतिग्रस्त हो गई। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार मृतक की पहचान कटरा बाजार क्षेत्र के ग्राम पहाड़ापुर के मजरा चंपा पुरवा निवासी मेराज के रुप में की गयी है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।