नाबालिक को बहला फुसला कर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे
1 min read
रिपोर्ट – अरशद खान
जरवा/बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध/वांछित/वारंटी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर श्री कुंवर प्रभात सिंह के पर्यवेक्षण में तथा थानाअध्यक्ष दुर्विजय थाना कोतवाली जरवा के कुशल नेतृत्व में थानाअध्यक्ष दुर्विजय मय हमराह उपनिरीक्षक मनीष कुमार मिश्र द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 77/2022 धारा 363/366/504/506/376 भा द वि व 3/4 पोक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त एहसान उर्फ खुशहाल पुत्र लड्डू निवासी ग्राम नचौरी थाना कोतवाली गैसड़ी बलरामपुर को गिरफ्तार किया गया।वादी मुकदमा द्वारा थाना कोतवाली जरवा में लिखित तहरीर दी गई थी कि अभियुक्त एहसान व उसके साथी उसकी नाबालिक बहन को बहला-फुसलाकर मुंबई भगा कर ले जा रहे थे प्रार्थी की लिखित तहरीर के आधार पर स्थानीय थाना पर पंजीकृत मुकदम अपराध संखया 77/2022 धारा 363/366/504/506/376 भा द वि व 3/4 पोक्सो एक्ट के अभियुक्त की जरिए मुखबिर खास सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त एहसान उर्फ खुशहाल पुत्र लड्डू निवासी नचौरी अपने घर आया हुआ है इस सूचना पर विश्वास कर मौके पर उपनिरीक्षक मनीष मिश्रा को साथ लेकर मय हमराहीयान व मुखविर बालापुर से प्रस्थान कर अभियुक्त एहसान के घर नचौरी थाना कोतवाली गैसड़ी से कारण गिरफ्तारी बताकर हिरासत पुलिस मे लिया गया तथा तत्काल कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायालय रवाना किया गया।
