विधायक सदर एवं जिलाधिकारी ने बाढ़ से विस्थापित परिवारों के लिए शहरी कॉलोनी का भूमि पूजन कर किया शुभारंभ
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
शहारी कॉलोनी में अपने जीवन की नई शुरुआत करेंगे बाढ़ विस्थापित परिवार, नशा मुक्ति एवं पशुओ खुल्ला ना छोड़ने का करे संकल्प -विधायक पल्टूराम
शहरी आवास कॉलोनी में प्रदान की जाएंगी समस्त मूलभूत सुविधाएं -जिलाधिकारी
बलरामपुर।ग्राम पंचायत झौहना के ग्राम कल्याणपुर में दैवीय आपदा से विस्थापित 66 परिवारों के लिए ग्राम पंचायत टेंगनहिया मानकोट में बनने वाले शहरी आवास कॉलोनी का शुभारंभ माननीय विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम एवं जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार द्वारा पूरे विधि विधान से भूमि पूजन एवं हवन कर किया गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी उपस्थित रही। इस दौरान उन्होंने नीव की पहली ईट रखकर शहारी कॉलोनी कार्य का प्रारंभ किया तथा वृक्षारोपण किया गया।इस अवसर पर माननीय विधायक बलरामपुर पल्टूराम ने कहा कि ग्राम कल्याणपुर के बाढ़ विस्थापितों के पुनर्वास के लिए सरकार द्वारा अनूठी पहल की गई है । सरकार द्वारा 3 करोड़ रुपए की लागत से 66 परिवारों के लिए शहरी आवास कॉलोनी बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि बाढ़ से विस्थापित 66 परिवार शहरी आवास कॉलोनी में अपने जीवन की नई शुरुआत करेंगे। सभी ग्रामवासी संकल्प करें कि भाईचारे के साथ रहेंगे तथा नशे से दूर रहेंगे, पालतू पशु को सड़कों पर खुला नहीं छोड़ेंगे।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ विस्थापितों के पुनर्वास के लिए शहरी आवास कॉलोनी को बनाए जाना पूरे प्रदेश में अपने आप का पहला उदाहरण है। शहरी आवास कॉलोनी में 16 विभागों के कन्वर्जंस के माध्यम से विद्युत, पेयजल, इंटरलॉकिंग, कॉउ शेड बच्चों के खेलने के लिए पार्क, सोलर लाइट, घरों से निकले कूडें को एकत्रित करने के लिए कंपोस्ट पिट, कम्युनिटी हॉल, चारों तरफ नाली का निर्माण कराया जाएगा तथा विभागों की योजनाओं से आच्छादित किया जाएगा।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, एसडीएम सदर राजेंद्र बहादुर, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी, जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी निलेश प्रताप सिंह, जनप्रतिनिधि गण व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।