बिधूना सामूदायिक केन्द्र में बाल कोष यूनिसेफ का आयोजन
1 min read( रिपोर्ट-शैलेन्द्र सिंह पटेल )
औरैया। जनपद के बिधूना सामूदायिक केन्द्र में सयुंक्त राष्ट्र बाल कोष या यूनिसेफ़ द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बिधूना में हाथ धोने के लिए एक सिंक लगवाई गई है जोकि यूनिसेफ द्वारा निशुल्क सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बिधूना के प्रसव कक्ष में लगवाई है आधुनिक तकनीकी से तैयार हाथ धोने की यह सिंक स्टाफ नर्सों एवं महिला डाक्टरों एंव अन्य स्टाफो को हाथ दोनों हाथ धोने के लिए बहुत ही सुविधाजनक है एवं अंन्य औजारों को धुलने के लिए अच्छी तरह से तैयार की गई एक सिंक है जोकि प्रसव से पहले एवं प्रसव के बाद हाथ धोने के लिए लगाई गई है जिससे कि स्टाफ नर्सों द्वारा जो भी प्रोसीजर किया जा सके वह स्वच्छ हाथों द्वारा किया जाए यही सोच के साथ यूनिसेफ द्वारा एक योजना चलाई जा रही है उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में एफ आर यू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रसव कक्ष में आधुनिक रूप से तैयार हाथ धोने की सिंह लगवाई जा रही है जोकि उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर यूनिसेफ संस्था लगवा रही है आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विधूना में यूनिसेफ के प्रतिनिधि के तौर पर आये जय सिंह जी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विधूना के प्रसव कक्ष में हाथ धोने की सिंह की स्थापना करायी
चिकित्सा अधीक्षक डा0सिद्धार्थ बर्मा ने बताया यूनीसेफ एक बहुत अच्छी संस्था है जो समय समय इस तरह के कही तरह की योजानाए चलाती रही है पूरे विश्व मे जो की बच्चों के टीकाकरण से लेकर उनके स्वास्थ्य के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है यूनीसेफ द्वारा, बही पदम सिंह नर्स मेंटर के कहा यूनीसेफ द्वारा जो सिंक लगबाया गया है वो प्रसब कक्ष के प्रोटोकॉल के अनुरूप ही है इसके लगने से क्वालिटी मे अच्छा सुधार होगा बहुत ही महत्वपूर्ण योजना यूनीसेफ द्वारा चलायी जा रही है ,इस मौके पर डा0पूजा वर्मा ,डा0स्वास्थिका शर्मा डा0मनीष त्रिपाठी, डा0पुष्पेन्द सिंह ,अवधेश सिंह सेंगर पदम सिंह नर्स मेंटर ज्योती ,अनुपम् हेमबती प्रियंका जितेन्द् शर्मा राजकुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहे।