वारंटी अभियान के तहत पुलिस ने एक वारंटिय को गिरफ्तार कर भेजा जेल
1 min read( रिपोर्ट-शैलेन्द्र सिंह पटेल )
लखनऊ। मलिहाबाद ग्रामीणों थाना माल अदालतों में विचाराधीन मुकदमो की तारीख पेशी पर न्यायालय के समक्ष उपस्थित न होने वालों के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाते हुये गैर ज़मानती वारंट जारी कर पुलिस अधिकारियों को वारंटिय को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने का आदेश जारी किया है। इंस्पेक्टर प्रवीणकुमार सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियो के सख्त आदेश पर वारंटिय के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत न्यायलय द्वारा जारी किये गए गैर जमानती वारंट के अनुपालन में अनमोल रावत पुत्र ललऊ निवासी कंधरतला थाना माल लखनऊ को गिरफ्तार कर न्यायलय मे पेश किया गया है।