Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

मकनपुर मोड़ से मौलाबाद लिंक मार्ग की धूल से लोग परेशान

1 min read

रिपोर्ट -सतेंद्र पटेल

:जिम्मेदार नही दे रहे ध्यान
:आखिर की किसकी है ये जिम्मेदारी

त्रिवेदीगंज, बाराबंकी। गाड़ियां निकलने के बाद धूल ही धूल आती है, वहीं लोगों के लिए सड़क पर चलना दुर्घटना से लड़ने के बराबर साबित हो रहा है, लेकिन जिम्मेदार अपने फर्ज से कोसों दूर नजर आ रहे।
मामला विकासखंड त्रिवेदीगंज क्षेत्र के मकनपुर से मौलाबाद जाने वाली लिंक मार्ग का है। जहां पर कुछ दिन पूर्व पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में मिट्टी की धुलाई में ओवरलोड डंपर ने रोड की कमर तोड़ दी थी। सड़क की की पूरी गिट्टी उखड़ गई व धूल मिट्टी पूरी रोड पर फैल गई है जिससे अब सड़क पर चलना जान को जोखिम में डालने के बराबर साबित हो रहा है। वहीं दौलतपुर, करमेमऊ, कोलवा शेखवामऊ, मंझार बेहटा, मौलाबाद, लालकपूर्वा के हजारों लोगों का ऑय दिन आवागमन इसी रोड से है। वहीं भाजपा नेता अशोक द्विवेदी ने बताया को इस सड़क से मिट्टी की ढुलाई हुई है इस लिए सड़क खराब हो गई। अब बहुत जल्द हमारी सरकार इस सड़क को मनाने का काम करेगी। लेकिन तब तक जिम्मेदार अधिकारियों को चाहिए को कम से इस सड़क पर पानी का छिड़काव करवॉ दे ताकि लोगो के आवागमन में कोई दिक्क्क्त न हो। अगर आप साइकिल या मोटरसाकिल से जाते है इस सड़क से तो पूरी तरह आप धूल से लतपत हो जाएंगे। अगर कोई बड़ी गाड़ी आ गई तब तो बड़ी दिक्कतें होती है।
वही इस सम्बंध में विकास खंड अधिकारी त्रिवेदीगंज शम्भू शरण ने बताया कि इस समस्या का कोई न कोई विकल्प जरूर निकलायेंगे। बहुत जल्द इस धूल की समस्या से लोगो को निजात मिलेगी।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.