श्री रामलीला मेले का गायत्री यज्ञ के साथ हुआ भूमि पूजन संपन्न/शुभारंभ
1 min read( रिपोर्ट-लवकुश वर्मा )
लखीमपुर-खीरी। निघासन में राम मेला मेला का गायत्री यज्ञ साथ हुआ शुभ आरंभ साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में राजा राजेश्वर सिंह ने भूमि पूजन के साथ मेले का शुभारंभ किया। इस मौके पर मेला मुख्य आयोजक,भाजपा नेता प्रदीप गुप्ता ने सभी का तिलक चन्दन व शल्यार्पण किया। साथ ही भाजपा नेता देवेंद्र कुमार,उमेश पांडे,अंशुल दीक्षित, अरविंद पांडे भूपेंद्र मौर्या,व्यापार मंडल अध्यक्ष अशोक चौबिया ,मनोज वर्मा ,उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष आनंद चतुर्वेदी ,पीयूष दीक्षित ,दामोदर प्रसाद वर्मा ,पिंटू कनौजिया,संतोष गुप्ता साथ ही पत्रकार बंधु मेला कमेटी व गायत्री परिवार के सभी सदस्य आदि लोग मौजूद रहे।