थाना पचपेड़वा पुलिस टीम द्वारा चार नफर वारण्टी गिरफ्तार
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर कुंवर प्रभात सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना पचपेड़वा द्वारा आज दिनांक 27.11.2022 को न्यायालय ए0सी0जे0जे0डी0/जे0एम0 प्रथम द्वारा निर्गत आदेशिका गिरफ्तारी अधिपत्र सम्बन्धित परिवाद संख्या 367/21/13 धारा 323/504/506/452 भादवि से सम्बन्धित 04 नफर वारन्टी को उनके निवास स्थान नई बाजार कस्बा पचपेड़वा से गिरफ्तार किया गया।उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय बलरामपुर रवाना किया गया।