कृषि विशेषज्ञ ने पराली को लेकर किसानों को किया जागरूक
1 min readरिपोर्ट – नूर मोहम्मद
उतरौला(बलरामपुर) सरकारी बीज गोदाम पर कृषि विशेषज्ञ डा०जुगुल किशोर ने किसानों को जागरूक करते हुए कहा कि किसान भाई पराली को जलाएं नहीं डी कम्पोस्ट का प्रयोग करके उसे खेत ही में सड़ा दें।जब किसान भाई खेत में पराली जलाते हैं तो उससे कई नुकसान होते हैं पराली जलाने से मिट्टी में मौजूद किसान के मित्र जीवाणु मर जाते हैं मिट्टी की ऊपरी सतह पर मौजूद पोषक तत्व कम हो जाते हैं वहीं पराली जलाने से वायु प्रदूषण बढ़ता है जिससे कृषक के साथ ही सभी का नुकसान होता है , डी कम्पोस्ट का प्रयोग करके पराली को खेत में सड़ाने से कार्बनिक पदार्थों की मात्रा बढ़ जाती है।जो फसल के उत्पादन में सहायक सिद्ध होती है।इससे मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार होता है और मिट्टी की उत्पादन क्षमता बढ़ जाती है इसलिए कृषक भाई पराली जलाएं नही बल्कि पराली प्रबंधन के उपाय अपनाएं।