बकाया गन्ना भुगतान को लेकर ज्ञापन सौंपा
1 min readरिपोर्ट – नूर मोहम्मद
उतरौला (बलरामपुर) बजाज चीनी मिल इटई मैदा पर किसानों का बकाया 40 करोड़ दिलाने का मांग पत्र पूर्व गन्ना चेयरमैन ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उतरौला तहसीलदार को सौंपा हैं।पूर्व गन्ना चेयरमैन अतीक अहमद खान ने बताया कि बजाज चीनी मिल इटईमैदा पर किसानों का पिछले पेराई सत्र का लगभग 40 करोड बकाया है । जबकि चीनी मिल द्वारा गन्ने की सारे चीनी बेचकर करोड़ों रुपए हजम कर लिया गया इस संबंध में शासन प्रशासन को भी कई बार अवगत कराया गया लेकिन चीनी मिल पर कोई कार्रवाई नहीं की गई और ना ही किसानों का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान कराया गया जिससे किसानों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है । बताया कि तहसील क्षेत्र में आई बाढ़ के चलते किसानों के धान का फसल पूरी तरीके से बर्बाद हो गया है साथ ही कमाई के तमाम साधन बंद हो गए लेकिन बजाज चीनी मिल मनमानी पर उतारू है। कहा कि नया पेराई सत्र शुरू होने से पूर्व यदि किसानों का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान नहीं कराया गया तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी बजाज चीनी मिल प्रशासन की होगी ।इस मौके पर किसान एडवोकेट धर्मराज यादव, एजाज मलिक निहाल खान छब्बू शाह पूर्व प्रधान राजू खान मौजूद रहे ।