पुलिस टीम ने 700 ग्राम अवैध गांजे के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min readरिपोर्ट -पवन गुप्ता
सादुल्लाहनगर/बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना के निर्देशन में मादक पदार्थ/अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला उदयराज सिंह के पर्यवेक्षण में व प्रभारी नि0 थाना सादुल्लानगर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 28/11/2022 को थाना सादुल्लानगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सोहेल बंजारा पुत्र गुड्डू बंजारा निवासी ऐदहा थाना सादुल्लाह नगर के कब्जे से 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद होने पर उक्त अभियुक्त को पुलिस हिरासत में लेकर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 171/22 धारा 8/20 NDPS अधि0 पंजीकृत कर न्यायालय रवाना किया गया।